अन्ना जानवरों से परेशान किसानों के सामने ओलावृष्टि एक और बड़ी समस्या.
अन्ना जानवरों से परेशान किसानों के सामने ओलावृष्टि एक और बड़ी समस्या।।
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन
जालौन क्षेत्र के अंतर्गत बीते दो दिन पहले लगभग आधे घंटे ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने अपनी फसलों को बर्बाद होते देख सिसकियां लेने लगे और किसानों के चेहरे मायूस हो गए
अभी तक किसान अन्ना गोवंशों से परेशान थे लेकिन अचानक हुई बरसात को लेकर किसानों को अत्यधिक चिंता बढ़ गई है। किसान रात रात भर जागकर गायों से अपनी फसल को बचाता था लेकिन बे मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि को देख किसानों की आंखों में आंसू दिखाई दिए। क्योंकि किसान के पास केवल आमदनी का एक ही जरिया है
वह अपनी फसल को काटकर अपने बच्चों का भविष्य बनाता है
लेकिन आज ओलावृष्टि के कारण किसानों की आंखें नम है आज प्रशासन शासन क्या मदद करता है अब देखने को मिलेगा।
नदी से तटवर्ती गांव में पहले ही बाढ़ का कहर झेल चुके किसानों ने प्रशासन की दृष्टि अपनी ओर करने के लिए आक्रोशित किसानों ने बंगरा एवं गोपालपुरा के बीच रोड को जाम कर लिया ।
इसके बाद उप जिलाधिकारी शालिगराम मौके पर पहुंचे एवं किसानों को शांत भी किया। किसानों ने कहा है कि लेखपालो सही तरीके से मुआवजे की रिपोर्ट तैयार करना चाहिए। क्योंकि बाढ़ पीड़ितों में सिर्फ कुछ लोगो को ही मुआवजा राशि दी गयी थी ।
लेखपालों की गड़बड़ी पर उनका ट्रांसफर होना चाहिए । और किसानों को उनकी जमीन के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए।
फिलहाल किसानों का गेहूं सरसों मटर चना आदि फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
अब देखना ये है कि सरकार व प्रशासन किसानों की कितनी मदद करता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know