कृषि राज्यमंत्री भूखे प्यासे गरीब असहाय व जरूरतमंदों की मदद को आगे आये। खाना के पैकेट वितरित किये
कृषि राज्यमंत्री भूखे प्यासे गरीब असहाय व जरूरतमंदों की मदद को आगे आये। खाना के पैकेट वितरित किये
क्रासर । कृषि राज्य मंत्री के पुत्र ने भी नगर में खाना का पैकिट वितरित किया
दिबियापुर । उप्र शासन के कृषि राज्य राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शनिवार की सुबह दिवियापुर विधानसभा क्षेत्र के वकतावरपुर, समाधानपुर्वा, सेहुद आदि गांवों में गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन पैकट उपलब्ध कराते हुए कहा कि जब तक लाॅकडाउन है वह दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी जरूरतमंदों को भोजन पैकट उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने
कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का समय चल रहा है ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज बनता है कि वह वायरस से स्वयं की सुरक्षा हेतु सावधानी बरतते हुए जरूरतमंदों की मदद को आगे आयें। जिससे रोज कमाने व खाने वाले लोग भूख न रहें। उन्होंने कहा कि जनपद में जोगी, भड़गडा, नट,कंजड आदि छोटा पूरा काम करके अपने परिवारों का भरण पोषण करते थे। जो वर्तमान समय में अपने घरों या डेरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है ऐसे जरूरतमंद लोग लाॅकडाउन के समय भूखे न रहें इसलिए जिम्मेदार नागरिक आगे आयें। वही कृषि राज्य मंत्री ने संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के कोटेदारों को निर्देशित किया कि वह शीघ्र सभी गरीबों के यहां राशन पहुंचाएं l जिससे कोई भूखा न रहे । इस अवसर पर दिबियापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला ,निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत ,एडवोकेट श्याम राजपूत मौजूद रहे । उधर कृषि राज्य मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट उमेश राजपूत ने भी नगर के थाने के पीछे ,वीर अब्दुल हमीद नगर सहित कई जगहों पर असहाय लोगो को भोजन का पैकिट वितरण किया उनके साथ विकाष राजपूत ,गौरव राजपूत ,अर्पित चौहान , एसआई मुकेश कुमार आदि रहे ।
कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का समय चल रहा है ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज बनता है कि वह वायरस से स्वयं की सुरक्षा हेतु सावधानी बरतते हुए जरूरतमंदों की मदद को आगे आयें। जिससे रोज कमाने व खाने वाले लोग भूख न रहें। उन्होंने कहा कि जनपद में जोगी, भड़गडा, नट,कंजड आदि छोटा पूरा काम करके अपने परिवारों का भरण पोषण करते थे। जो वर्तमान समय में अपने घरों या डेरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है ऐसे जरूरतमंद लोग लाॅकडाउन के समय भूखे न रहें इसलिए जिम्मेदार नागरिक आगे आयें। वही कृषि राज्य मंत्री ने संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के कोटेदारों को निर्देशित किया कि वह शीघ्र सभी गरीबों के यहां राशन पहुंचाएं l जिससे कोई भूखा न रहे । इस अवसर पर दिबियापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला ,निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत ,एडवोकेट श्याम राजपूत मौजूद रहे । उधर कृषि राज्य मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट उमेश राजपूत ने भी नगर के थाने के पीछे ,वीर अब्दुल हमीद नगर सहित कई जगहों पर असहाय लोगो को भोजन का पैकिट वितरण किया उनके साथ विकाष राजपूत ,गौरव राजपूत ,अर्पित चौहान , एसआई मुकेश कुमार आदि रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know