प्रधान व सचिव का सामने आया बड़ा घोटाला अधिकारी कर रहे मनमानी
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 विनीत अवस्थी
उन्नाव- 15 से 20 तारीख तक चला खरीजा का निर्माण
ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी चला रहे हैं अपने कोटा से खरीजा का निर्माण जो लगभग डेढ़ सौ मीटर बन चुका है
और 1 so मीटर बनने को बचा है लॉक डाउन के कारण 100 मीटर निर्माण नहीं हुआ बटुआ शाहपुर की जनता प्रधान और सचिव से कह रही है की प्रधान जी अधूरा काम को पूरा करने का कष्ट करें लेकिन देखा जाए दूसरी ओर ग्राम प्रधान बिंदा प्रसाद यादव और ग्राम विकास अधिकारी विवेक सिंह कार्य करवाने के लिए तैयार ही नहीं जब मैं लोगों के वर्जन लिया तो हमें मालूम चला कि यहां यह ग्राम पंचायत में कुछ कार्य अधूरा भी पड़ा है अब देखते यह हैं की प्रधान जी लॉक डाउन के अंदर ही कार्यक्रम आते हैं कि लॉक डॉन खत्म हो जाने के बाद
और 1 so मीटर बनने को बचा है लॉक डाउन के कारण 100 मीटर निर्माण नहीं हुआ बटुआ शाहपुर की जनता प्रधान और सचिव से कह रही है की प्रधान जी अधूरा काम को पूरा करने का कष्ट करें लेकिन देखा जाए दूसरी ओर ग्राम प्रधान बिंदा प्रसाद यादव और ग्राम विकास अधिकारी विवेक सिंह कार्य करवाने के लिए तैयार ही नहीं जब मैं लोगों के वर्जन लिया तो हमें मालूम चला कि यहां यह ग्राम पंचायत में कुछ कार्य अधूरा भी पड़ा है अब देखते यह हैं की प्रधान जी लॉक डाउन के अंदर ही कार्यक्रम आते हैं कि लॉक डॉन खत्म हो जाने के बाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know