थ्रेसर में फंसकर 7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत....
थ्रेसर में फंसकर 7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
ब्यूरोचीफ:- सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
कदौरा कालपी (जालौन)।। कदौरा थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय मासूम की थ्रेसर में फस कर दर्दनाक मौत हो गई कौदारा थाना क्षेत्र के गांव बीती रात दर्दनाक हादसा देखकर लोगों की चीख निकल गई। सात साल के एक मासूम की थ्रेसर में फंस कर मौत हो गई।
जबतक थ्रेसर बंद किया जाता लेकिन इससे पहले पुली में फंसने की वजह से वह कई बार पलटी खाकर लहूलुहान हो गया। वह अपनी दादी के पास गांव में रह रहा था, पुलिस को सूचना दिए बिना घर वालों ने सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खुदमिटी गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर स्थित साबुन कंपनी में काम करते हैं। विवाद के बाद उनकी पत्नी चार वर्षों से चित्रकूट मायके में रह रही हैं। राजेंद्र का सात साल का बेटा सत्यम गांव में दादी इंदिरा रामदयाल के पास रहता था। राजेंद्र ने डेढ़ बीघा खेत में मसूर बोयी थी। बुधवार की रात करीब दस बजे फसल की मड़ाई थ्रेसर की जा रही थी। घर वालों के साथ कक्षा दो में पढ़ने वाला सत्यम भी वहीं पर था।
ग्रामीण बताते हैं कि इसी बीच सत्यम के मुंह पर बंधा कपड़ा अचानक थ्रेसर की पुली में फंस गया। इससे वह कई चक्कर खाकर लहूलुहान हो गया। जबतक थ्रेसर बंद करके उसे निकाला गया तबतक उसकी मौत हो गई। मासूम की दर्दनाक मौत देखकर हर किसी की चीख निकल गई। घटना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know