जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 41635 गरीबों एवं जरूरतमंदो की मदद
गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
नोएडा।कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद से ही जिले में प्रवासी मजदूरों को भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है।लेकिन जिला पुलिस ने अपने आयुक्त के नेतृत्व में मानवता
दिखाते हुये ये प्रण लिया है कि जिले में कोइ भी भूखा नही रहेगा।इसी क्रम में पुलिस ने लॉकडाउन के देखते हुये गरीब एवं जरूरतमंदो की मदद के लिए हमेशा तैयार नजर आती है।पुलिस ने अब तक करीब 41635 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार से मदद पहुँचाई गई।उक्त जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों से जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए भोजन,राशन व अन्य जरूरतों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों तथा पीआरवी को मौके पर भेजा जाता है तथा उनकी जरूरतो को यथासम्भव पूरा करने का प्रयास किया जाता है।उन्होने बताया कि अब तक जरूरतमंदो व गरीबों को 24680 किग्रा चावल, 16965 किग्रा आटा,11855 किग्रा दाल,500 पैकेट मसाले,3350 पैकेट नमक,3350 पैकेट बिस्किट, 3010 किग्रा आलू ,1600 किग्रा धनिया, 2050 पानी की बोतलें,3100 पैकेट नमकीन, 1700 पैकेट मिर्च व 1750 हल्दी के पैकेट वितरित किये गये है।इसके अतिरिक्त 8134 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही उन्हें 16550 मास्क तथा 2080 बोतल सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।
दिखाते हुये ये प्रण लिया है कि जिले में कोइ भी भूखा नही रहेगा।इसी क्रम में पुलिस ने लॉकडाउन के देखते हुये गरीब एवं जरूरतमंदो की मदद के लिए हमेशा तैयार नजर आती है।पुलिस ने अब तक करीब 41635 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार से मदद पहुँचाई गई।उक्त जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों से जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए भोजन,राशन व अन्य जरूरतों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों तथा पीआरवी को मौके पर भेजा जाता है तथा उनकी जरूरतो को यथासम्भव पूरा करने का प्रयास किया जाता है।उन्होने बताया कि अब तक जरूरतमंदो व गरीबों को 24680 किग्रा चावल, 16965 किग्रा आटा,11855 किग्रा दाल,500 पैकेट मसाले,3350 पैकेट नमक,3350 पैकेट बिस्किट, 3010 किग्रा आलू ,1600 किग्रा धनिया, 2050 पानी की बोतलें,3100 पैकेट नमकीन, 1700 पैकेट मिर्च व 1750 हल्दी के पैकेट वितरित किये गये है।इसके अतिरिक्त 8134 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही उन्हें 16550 मास्क तथा 2080 बोतल सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।
उन्होने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तथा इसके लिए पुलिस की पैट्रोलिंग के साथ – साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्हें घर से न निकलने तथा अतिआवश्यक होने पर सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है।जनपद की सीमाए सील है तथा आने जाने वाले वाहनों की संघन चेकिंग की जा रही है तथा आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को आने दिया जा रहा है।उन्होने जनसामान्य से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का कडाई से पालन करने की अपील की है । उन्होने लोगों को आश्वस्त किया है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है तथा सम्बन्धित थाना व पीआरवी 112 के माध्यम से उनकी समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के सहयोग व समन्वय से दूर करने की हर सम्भव कोशिश की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know