मकान का लेंटर गिरने से श्रमिक की मौत 3 घायल
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 आर्यन तिवारी
थाना दिबियापुर क्षेत्र में सोमवार को लेंटर का छज्जा गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। जिसमे 3 घायल हो गए चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक गिरेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र मेरीलाल जो अमौहार के रहने वाला था। व घायल भूरा पुत्र जयनारायन लालू(सत्यप्रकाश) पुत्र रामनाथ रघुनंदन पुत्र गंगाप्रसाद घायलो को चिचौली भेज दिया गया है
यह घटना शाम लगभग 08 बजे की है। थाना दिबियापुर के अंतर्गत अमौहार में एक मकान पर लेंटर तोड़ने का काम चल रहा था। अचानक लेंटर का छज्जा किसी तरह खिसकने से एक बड़े हिस्से का लेंटर का छज्जा नीचे आ गिरा। लेंटर गिरते देख कुछ लोगों ने भागकर अपनी बचा ली जबकि 4 श्रमिक उसके नीचे दब गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी हादसे से मकान स्वामी भी घायल हो गया। परिवारीजन लोगों को तत्काल चिचौली सेंटर लेकर पहुंचे। परिजनों ने श्रमिक का नाम 40 वर्षीय गिरेन्द्र पुत्र मेरीलाल अमौअहार बताया। घायलो को जिला अस्पताल लेकर भेजा गया । गांव में थाना दिबियापुर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टमगृह में रखवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know