विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में आयोजित होगा "कौन बनेगा कोरोना वारियर कार्यक्रम"
सम्पादक आदित्य शर्मा(उत्तरप्रदेश न्यूज़-21)
कुल 14 दिन के लिए निर्धारित किए गए 14 विषय
बच्चों को अपने घर बैठे वीडियो बनाकर 9761781000 पर करना होगा व्हाट्सएप
देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है । ऐसे में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए सहार स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में एक नया कार्यक्रम "कौन बनेगा कोरोना वारियर" (KBCW) वरिष्ठ प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है ।
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले इस KBCW कार्यक्रम में 14 दिन के लिए कुल 14 विषय निर्धारित किए गए हैं । हर दिन निर्धारित विषय पर कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को अपने घर पर ही रहकर अधिकतम 3 मिनट का एक वीडियो बनाना होगा और फिर उसे उसी दिन रात्रि 12:00 बजे तक 9761781000 पर व्हाट्सएप करना होगा । अन्त में प्रत्येक दिन की प्रतियोगिता मैं प्राप्त वीडियो की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों की सूची बनाई जाएगी । इस प्रकार 14 प्रतियोगिताओं से कुल 42 बच्चों को लॉकडाउन समाप्ति के पश्चात विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके पुरस्कृत किया जाएगा ।
01 अप्रैल से आयोजित दैनिक गतिविधियां -
1अप्रैल को कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदेश, 2 अप्रैल को हिंदी पाठ्यपुस्तक से कविता/दोहे, 3 अप्रैल को अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक से कविता, 4 अप्रैल को संस्कृत पाठ्य-पुस्तक के श्लोक, 5 अप्रैल को विज्ञान/हमारा परिवेश विषय की पांच परिभाषाएं/नियम/सिद्धांत, 6 अप्रैल को विज्ञान गीत/कविता, 7 अप्रैल को वैज्ञानिक जीवनी वाचन, 8 अप्रैल को राष्ट्रगान गायन, 9 अप्रैल को विज्ञान प्रयोग प्रस्तुतीकरण, 10 अप्रैल को विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, 11 अप्रैल को योगा/व्यायाम, 12 अप्रैल को राष्ट्रगीत गायन , 13 अप्रैल को प्रेरक कहानी वाचन और 14 अप्रैल को कोरोना वायरस : लॉकडाउन से क्या खोया क्या पाया विषय पर भाषण प्रतियोगिता का वीडियो बनाकर बच्चों को व्हाट्सएप करना होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know