चेकिंग के दौरान पुलिस पर किया फायर, लूट के आरोपी दोनो भाई गिरप्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस पर किया फायर, लूट के आरोपी दोनो भाई गिरप्तार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-अंकित शर्मा
औरैया:-पकड़े गए आरोपियों के पास हरियाणा से चुराई गयी यूको कार बरामद, तमंचा बरामद
थाना दिबियापुर क्षेत्र के गेल पाता रोड पर फफूंद बॉर्डर सड़क पुलिया के समीप शनिवार की रात करीब सवा 12 बजे थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी समय जीतू यादव पुत्र ओम प्रकाश व फूल सिंह उर्फ जॉनी पुत्र उपरोक्त निवासीगण सह नगला थाना फफूंद चार पहिया ईको कार से आये जिन्हें रोककर पुलिस पार्टी ने चेक करना चाहा , उसी समय उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दी।
थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उपरोक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गये लोगों के कब्जे से उपरोक्त कार एवं कार के फर्जी कागजात बरामद हुए। वहीं आरोपित जीतू यादव के कब्जे से एक तमंचा मय एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ईको कार लूट की है तथा इसमें मेरे द्वारा वास्तविक नम्बर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन व बीमा तैयार कर उसे सवारी गाड़ी बनाकर चलाया जाता है। वहीं सीओ औरेया सुरेंद्र ने रविवार को बताया की ये लोग इसी तरह वारदात करते है । अभियुक्त जीतू यादव पूर्व में हत्या व लूट के अभियोग में जेल जा चुका है । थाना के उप निरीक्षक मूलेन्द्र सिंह ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया पकड़ने वाले में दिबियापुर स्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला उपनिरीक्षक मो शाकिर मुलेन्द्र ,मुकेश हेड कॉन्स्टेबल राजनारायण ,कांस्टेबल कुलदीप आदि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know