बिधुतविभाग के बाबू को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
बिधुतविभाग के बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रेंज हांथो पकड़ा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21
संवाददाता-अंकित शर्मा
औरैया :-उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान में एंटी करप्शन टीम ने आज दिबियापुर के विधुत उपकेंद्र असेनी में तैनात बाबू देव कुमार को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दस हजार की रिश्वत लेते दबोचा। दिबियापुर के असेनी विधुत उपकेंद्र पर तैनात था बाबू देव कुमार। बिल संशोधन के नाम पर 10 हजार रुपये की माँग की थी पीड़ित ने यूटा के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया की सहायता से रामपाल सिंह (ACO) कानपूर में एंटी करप्शन को दी थी जानकारी। प्रदेश सरकार देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए चाहे जितने प्रयास करले पर सरकार के अधिकारी व कर्मचारी भ्रस्टाचार को को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, रिश्वत तो आजकल आम बात हो आगयी है । ऐसा ही एक मामला औरैया जिले के दिबियापुर असनी विधुतकेंद्र में बिजली विभाग के एक बाबू का है जो की बिजली का बढ़ा हुआ बिल कम करने के लिए खुलेआम रिश्वत लेता है ।
पूरा मामला औरैया जिले के असेनी विधुत घर का है जहां एक उपभोक्ता का बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ आया था, जिसको ठीक करवाने के लिए उसने विधुत विभाग के देव कुमार बाबू से मिलकर बातचीत की जिसमे बाबू ने बिल संसोधन करने के लिए पंद्रह हजार रुपये की मांग की लेकिन बाद में 10 हजार रुपये में बात तय हो गयी । परेशान उपभोक्ता ने बिल ठीक करने के लिए बाबू को 10 हजार रूपए देने के लिए 7 फरवरी को बोल दिया जिससे परेशान उपभोक्ता ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी और एंटी रोमियो टीम ने गंभीरता लेते हुए बाबु को 10 हजार रुपये लेते रेंज हांथो पकड़ लिया ,बाबू के काले कारनामे का खुलाशा हो गया जिसमे बाबू ने पैसा लेते हुए टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know