औरैया में राज्यमंत्री लाखन सिंह के यहाँ आये शादी में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रशाद
औरैया में राज्यमंत्री लाखन सिंह के यहाँ आये शादी में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रशाद
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
औरैया में राज्यमंत्री लाखन सिंह के यहाँ आये शादी में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रशाद ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों में गुणवत्ता व मानक का पूरा ध्यान रखा जाएं। उन्होंने प्रदेश को विकसित प्रदेश में लाने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
औरैया में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रशाद उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा नहीं किया गया है, उसे पूरा करें। अन्यथा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बेसिक शिक्षा, पौष्टिक आहार योजना, स्वास्थ्य विभाग के तहत विभागीय निर्माण के अपूर्ण कार्य के अलावा जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को भुगतान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना, नियमित टीकाकरण योजना, परिवार नियोजन योजना, लोनिवि में 50 लाख से अधिक लागत की सड़क निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, जल निगम विभाग की पाइप पेयजल योजना की प्रगति, छात्रवृत्ति, कृषि, सिंचाई, गन्ना, महिला एवं शिशु विकास कल्याण सहित अन्य विभागों की कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। राज्यमंत्री चंद्रिका प्रशाद उपाध्याय के कलेक्ट्रेट सभागार में निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत जिन श्रमिकों का भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में लगातार रूप से कार्य में प्रगति कम होने को गंभीरता से लिया। राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य कुपोषण मिशन के अंतर्गत जो बच्चे लाल श्रेणी में चिह्नित किए जाएं, उन्हें भी जिला मुख्यालय स्थित एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराकर कुपोषण से मुक्त किया जाएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षा सत्र शुरू होने से अब तक जिन छात्र/छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नही कराई गई है उन्हें जल्दी ही पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समस्त अधिकारी गण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know