ताजपुर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया पंचायत के लाखो रु गमन का आरोप।
ताजपुर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया पंचायत के लाखो रु गमन का आरोप।
गांव में फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान ,संक्रमित बीमारियां फैलने का डर।
सहायल औरैया
सहार ब्लॉक के ताजपुर छेउक गांव में सफाई व्यवस्था की बदहाली के कारण ग्रामीण लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं। यहां गलियों से लेकर मुख्य मार्ग और यहां तक कि गांव की हर गली गंदगी से पटी है, ग्रामीण ने ग्राम प्रधान अशोक तिवारी पर आरोप लगाया कि नालियां व सड़कों के बनने के लिए साशन जो भी पैसा आया उसको ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से मिलकर आपस मे बंदर बाट कर लिया । ऐसी सूरत में लोग गंदगी से भरे माहौल में रहने को मजबूर हैं,जिससे ग्रामीणों में संक्रमित बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। क्योंकि ग्रामीणों की तमाम कोशिशों और संबंधित विभाग को सूचित करने के बाद भी ताजपुर छेउक गांव के हालात में कोई सुधार नहीं हो सका है।जिससे ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बना हुआ है ।
ताजपुर के ग्रामीण देबेन्द्र कुमार ,पप्पू ,संतोष कुमार ,रीना देवी ,शिवकान्ति ,अंकित कुमार ने बताया कि दो सालों से उनके गांव में कोई सफाई कर्मी नही आया है जिसके कारण पूरे गाँव मे मच्छरो का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं,हालात यह है कि ग्रामीण नाटकीय जीवन जीने को बेबस नजर आ रहे है ,जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। लेकिन पूरे गाँव मे जगह जगह पर गंदगी की स्थिति बेहद ¨चताजनक है। है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।ग्रामीणों ने दो टूक में कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो जिलाधिकारी का ककोर मुख्यालय पर घेराव करेगे ,।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सौरभ श्री वास्तव ने बताया कि ताजपुर छेउक गांव की शिकायत मिली है ,गांव में अधूरी पड़ी नालियों को जल्द ही बनवाकर साफ सफाई करवाई जाएगी।जो भी ग्रामीणों की समस्या होगी उसको जल्द से जल्द खत्म करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know