मोबाइल चोरी करते पकड़े जाने पर महिला की कर दी थी हत्या
मोबाइल चोरी करते पकड़े जाने पर महिला की कर दी थी हत्या
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान :-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई (जालौन) सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी मुस्तकिल में चार दिन पहले एक महिला की घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, इस हत्या का खुलासा
आज सिरसाकलार पुलिस ने कर दिया है। आरोपी को महिला ने मोबाइल चोरी करते देख लिया था, जिसका विरोध महिला द्वारा किया गया तो आरोपी ने चार्जर से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि 24 फरवरी की शाम को 63 वर्षीय महिला रामश्री की चार्जर से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में महिला के पति मातादीन द्वारा गांव के ही रहने वाले राम नरेश उर्फ गब्बर पुत्र बाबू निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी को टिकरी करमुखा मोड़ के पास से सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया है, जो अज्ञात स्थान पर भागने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि 24 फरवरी की शाम को रामनरेश शराब की बोतल लेने के लिए रामश्री के घर पहुंचा था। जब महिला शराब की बोतल लेने अंदर चली गयी, उसी दौरान रामनरेश ने महिला का मोबाइल चोरी कर लिया। जिसे महिला ने देख लिया और वह शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर आरोपी रामनरेश द्वारा महिला का गला यूएसबी केबल चार्जर से दबा दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस टीम लगातार पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। जिसे आज पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। इसके ऊपर 25000 का इनाम भी था, जिसे आज गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसपी ने बताया कि 25 हजार के साथ-साथ सिरसा कलार पुलिस को 10 हजार का इनाम भी दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know