सक्षम के मोतियाबिंद शिविर में आधा सैकड़ा मरीजो ने उपचार कराया
सक्षम के मोतियाबिंद शिविर में आधा सैकड़ा मरीजो ने उपचार कराया
क्रासर -- 9 मरीज ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजे गए
सहायल। शनिवार को ग्राम असू के प्राथमिक विद्यालय असू में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल गौर और उनके भाई अरुण गौर के संयोजन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।सक्षम संस्था ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।आयोजकों द्वारा मुख्य
अतिथियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास गौर रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सर्वेश भदौरिया जिला प्रभारी भारतीय किसान संघ रहे।कार्यक्रम संचालन सवर्ण समाज सेवा संस्थान संरक्षक डॉ एस डी सिंह गौर ने किया।सक्षम संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ विपिन मिश्रा ने 45 मरीजों की नेत्र जांच की गई जिसमें 9 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए।चिन्हित मरीजों का कानपुर स्तिथ जवाहर लाल रोहतगी चिकित्सालय में किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेंद्र सिंह सेंगर ने की।
इस अवसर पर डॉ विपिन मिश्रा,गफ्फार मियां, रामबहादुर, डॉ आनन्द कुमार, शंकर सक्सेना,अनिल तिवारी, जितेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक हरीश त्रिपाठी व सक्षम जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ,अमित चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know