New
कलेक्ट्रेट की खाली भूमि पर बागवानी तैयार की जाएगी
कलेक्ट्रेट की खाली भूमि पर बागवानी तैयार की जाएगी
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-अंकित शर्मा
दिबियापुर:-औरैया में कलेक्ट्रेट की खाली भूमि पर बागवानी तैयार की जाएगी। ADM न्यायिक एम पी सिंह ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे जगह चिन्हित किया जाए, जहां पर भूमि खाली है और सालों से बंजर पड़ी है। ऐसे कलेक्ट्रेट में फलदार पौधे, सब्जी सहित अन्य पौधे लगाए जाएं जिससे उस भूमि का सदुपयोग हो सके। जिसमें औरैया के कलेक्ट्रेट में भूमि खाली है। जिला परियोजना समन्वयक ने समस्त कलेक्ट्रेट को निर्देश देते हुए बागवानी तैयार करने को कहा है।
ADM न्यायिक एम पी सिंह ने कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा कि छात्रावासों की खाली भूमियों पर बागवानी तैयार उसका लाभ कलेक्ट्रेट में रहे लोगो को दिया जाए। बागवानी तैयार करने के पहले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से राय और उनकी मदद ली जाए। साथ जिले के कलेक्ट्रेट में फलदार और सब्जी के बीज उपलब्ध कराएं। बागवानी की देखरेख की जिम्मेदारी कलेक्ट्रेट को दी गई है।
रासायनिक दवा व खाद वर्जित
छात्रावासों में तैयार होने वाली बागबानी में सब्जी पᆬसल के लिए रासायनिक दवा व खाद वर्जित रहेगा। प्राकृतिक खाद उत्पाद का इस्तेमाल ही बागवानी में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मिट्टी परीक्षण के आधार पर प्रत्येक कलेक्ट्रेट की बाड़ी को उर्वरायुक्त बनाने के लिए प्रति वर्ष आवश्यक खाद उत्पाद कलेक्ट्रेट विभाग उपलब्ध कराएगा।
पानी का भी होगा सदुपयोग
आवासीय परिसर आश्रम व कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन हजारों क्यूसेक पानी बह जाता है। बागवानी शुरू होने से व्यर्थ बहने वाले जल का सदुपयोग हो सकेगा। पानी की उपयोगिता को क्यारी के माध्यम से सब्जी उत्पादन में किया जा सकेगा। खासतौर पर कंपोस्ट खाद के लिए भी अधिक से अधिक पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
-------
कलेक्ट्रेट में बागवानी तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, हालांकि औरैया के पास खाली जमीन है और दोनों छात्रावासों में अच्छी बागवानी तैयार हो सकती है। विभाग बागवानी के लिए हरसंभव मदद करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know