इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने परीक्षार्थीयों को परीक्षा से डरने नही
इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने परीक्षार्थीयों को परीक्षा से डरने नही
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
अपितु उससे मित्रत्रा रखने के निर्देश दिए.........
सहायल- इंद्रा कम्प्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए है कि वो परीक्षा से डरे नहीं उससे मित्रवत व्यवहार रखना चाहिए, फरवरी माह से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू होने वाली है जिसमें बच्चें परीक्षा का नाम सुनते ही अपने आपको असहज महफूज करते है उनके मन में एक डर सा भरा होता है लेकिन परीक्षार्थियों को मन के अंदर के विकार को निकाल कर स्वच्छ एवम् निर्मल मन से परीक्षा की तैयारी को करना चाहिए और उसी प्रकार परीक्षा को संपन्न करना चाहिए। परीक्षार्थी परीक्षा देते समय एक बात का विशेष ध्यान दें एक दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ,पेन बॉक्स बगेरा तैयार करके रख ले एवम् समयानुसार घर से निकल कर विद्यालय पहुंचे,परीक्षा हॉल में बैठने से पहले अपने दस्तावेजों को देख ले जिससे कि बीच में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, परीक्षार्थी को जब पेपर मिले तो उसे शांति मन से पांच मिनट तक पेपर को अच्छे पड ले उसके बाद उसमें से को प्रश्न आप सबसे पहले हल करना शुरू करें जो आपको उसमें सरल और समझ में आ रहे है। इसी क्रम से आप अपना पूरा प्रश्नपत्र हल कर सकेंगे इसी के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू। एवम् आम जनता से यह अपील करता हूं। कि जब तक परीक्षा चले तब तक परीक्षार्थियों का ध्यान रखे अगर कोई बच्चा पैदल जा रहा है साधन नहीं मिला तो कृपया उसे उसके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का कष्ट करें आपका सहयोग उसके जीवन की सफल बनाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know