स्टेशन रोड डायमंड होटल के पीछे सेशिवमंदिर तुलसीनगर उरई में भागवत कथा व्यास
संत हृदय नवनीत समाना :-कथा व्यास नन्द किशोर
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई (जालौन) स्टेशन रोड डायमंड होटल के पीछे से
शिवमंदिर तुलसीनगर उरई में भागवत कथा व्यास आचार्य पंडित नंदकिशोर जी महाराज में पंचम दिवस
की कथा में भगवान बाल कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा का श्रवण करते श्रोता हुये आनंदित उन्होंने ने कहा ऐसा नहीं की भगवान ने पहले ही भगवान चोरी कर रही हो आज भी भगवान माखन चोरी कर रहे हैं (संत हृदय नवनीत समाना) नवनीत माने माखन जो संत हर्दय है उस चित की चोरी भगवान आज भी कर रहे हैं माखन चोरी लीला के पश्चात श्री महाराज जी ने श्री गिरराज पूजन की कथा सुनाई गिरराज पूजन में श्री रघुवीर शरण शिवहरे जी के द्वारा छप्पन भोग की सुंदर व्यवस्था की गई,शिवहरे परिवार के द्वारा विधिवत गिरराज जी का पूजन किया गया श्रीमती हेमलता महावीरशरण शिवहरे, रघुवीर शरण शिवहरे, प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता ,श्रीधर गुप्ता ,प्रवीन गुप्ता प्रमोद शिवहरे, काजू ठाकुर ,सुरेश गुप्त, मास्टर साह, हरिशंकर राठौर, प्रीती बंसल, रश्मि गुप्ता ,ज्योति गुप्ता, संतोष गुप्त, निशा राजपूत, मीना गुप्ता ,सीमा, रानी अग्रवाल ,अंजू शिवहरे
शिवमंदिर तुलसीनगर उरई में भागवत कथा व्यास आचार्य पंडित नंदकिशोर जी महाराज में पंचम दिवस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know