उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं,कमियां मिलने पर कर्मचारिओं को लगायी फटकार
उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं,कमियां मिलने पर कर्मचारिओं को लगायी फटकार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-अंकित शर्मा
सहायल:-सहायल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधबार को उपमुख्य चिकित्साधिकारी /डिप्टी सीएमओ डा. शिशिरपुरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों व् स्टॉफ नर्सों की कमी पायी गयी ,और लेबर रूम में उपकरण नहीं मिले सहायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ANM नहीं है जिसकी व्यवस्था के लिए सहार अधीक्षक डा राकेश सचान को बोली .डा शिशिरपुरी ने कहा कि स्टॉफ की कमी से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने ANM की तैनाती समेत स्टॉफ बढ़ाने की मांग रखी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधबार को उपमुख्य चिकित्साधिकारी /डिप्टी सीएमओ डा. शिशिरपुरी ने सहायल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल अस्पताल में साफसफाई, वार्ड, चिकित्सक कक्ष समेत अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला की की मरीजों का कम आना जाना है क्योंकि यहाँ मरीजों को भर्ती ही नहीं किया जाता है,डा शिशिरपुरी
निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख एवं लेबर रूम, कोल्ड चेन इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें सपोर्टिंग सुपरविज़न के अंतर्गत कार्यों को कैसे और बेहतर किया जाए के बारे में कर्मचारियों को सलाह दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अस्पताल कर्मियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में इलाज के लिए जो भी मरीज आते है उनके साथ स्टाफ द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाए तथा जो भी यथा संभव सुविधाएं है वह मरीजों को प्रदान की जाए। इस उपकेन्द्र पर कोई डॉक्टर नहीं है जिसके लिए शाशन से मांग रखी गयी है बाहर से कोई दवा न लिखी जाए ,साफसफाई का विशेष ध्यान रखा जाए , अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के लिए आने बाली गर्भवती महिलाओं की अच्छे से जांच कर उन्हें समुचित इलाज दिया जाए जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहें।
इस अबसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश सचान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
डॉ शिशिरपुरी जी ने साफ़ सफाई न मिलने से कड़े निर्देश दिए ,लेबर रूम में उपकरण करने को कहा ANM उपकेन्द्र पर खाली होने पर ANM अटेंड करने के निर्देश दिए डिप्टी सीएमओ डॉ. शिशिरपुरी ने कहा कि स्टॉफ की कमी से संबंधित परेशानी और अस्पताल की अन्य समस्याओं की नोटिंग कर ली गई है। इसे सीएमओ को सौंपा जाएगा। उनके आदेशों के क्रम में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस अबसर पर उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा शिशिरपुरी ,सहार सीएचसी प्रभारी डा राकेश सचान,डा सुधांशु दीक्षित आदि प्रमुख रूप से रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know