करचला पंचायत में तहसीलदार ने किया निरीक्षण
करचला पंचायत में तहसीलदार ने किया निरीक्षण
नाली में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर प्रधान को लगाई फटकार
सहायल। सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत करचला में शनिवार को विधूना के तहसीलदार गौतम सिंह व अभियंता लघु सिंचाई अनिल कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत
करचला के विकास कार्यो का निरीक्षण किया।
बताते चले कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत से कुछ ग्रामीणों ने कार्य प्रयोजन 2016-17 में कराए गए कार्यों कीशिकायत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा से ग्राम प्रधान श्याम सिंह के विकास कार्यों व स्ट्रीट लाइट की जांच के लिए मांग की थी। जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय टीम गठित की जिसमे तहसीलदार गौतम सिंह व अभियंता लघु सिंचाई अनिल कुमार गुप्ता पंचायत में पहुचे व ग्राम प्रधान से पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइटें के बारे में पूछा। इसके बाद तहसीलदार ने पंचायत में कराए गए विकास कार्यों व नाली निर्माण का निरीक्षण किया जिसमें नाली ईंट व मसाले का घटिया सामग्री का प्रयोग देख तहसीलदार भड़क उठे और प्रधान श्याम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शिवरतन पाल को कड़ी फटकार लगाई।वहीं ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया यहां हर विकास कार्य सिर्फ यहाँ कागजों में चलते हैं। काफी ऐसे विकास कार्य है जिनका पैसानिकल चुका है। मगर अभी तक विकास कार्य नहीं हो पाए। ग्रामीणों के अनुसार कई बार ग्राम प्रधान की अधिकारियों के पास शिकायत कि मगर शिकायतों का कोई असर नहीं हुआ। जिसके कारण ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करने में लगा है।
वहीं तहसीलदार गौतम सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट तो लगी है लेकिन नाली निर्माण में ईंट व मसाले का घटिया सामग्री पाई गई है।2016-17 के अभिलेखों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know