बेला पुलिस की सक्रियता से मिली खोई मासूम
*बेला पुलिस की सक्रियता से मिली खोई मासूम*
■ *पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव व महिला कांस्टेबल सलोनी,वंदना ने ढूंढ निकाला मासूम बबली को*
घनश्याम सिंह
औरैया: बेला कस्बे में घर से अचानक गुम हुई मासूम बच्ची को पुलिसकर्मियों ने ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया।।
प्राप्त विवरण के अनुसार बेला कस्बा वासी बिपिन कुमार यादव की सात वर्षीय मासूम बब्ली घर के निकट से खेलते-खेलते अचानक गुम हो गई,जब देर शाम तक घर नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए,आये दिन ही रही घटनाओं से आशंकित परिजनों ने बेला थाना पुलिस को सूचना दी इस पर थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमराही महिला आरक्षी सलोनी व वंदना के साथ तुरन्त मुहल्ले में पंहुचकर मासूम को सकुशल ढूंढ निकाल उसके बाबा प्रकाश चंद्र को सौंप दिया,उधर जैसे ही परिजनों को मासूम मिल जाने की जानकारी मिली उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी।।
फ़ोटो: थानाध्यक्ष व महिला आरक्षियों के साथ मासूम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know