ग्राम जुआ में पंडितदीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का किया गया आयोजन,पशुओं का हुआ निशुल्क उपचार
ग्राम जुआ में पंडितदीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का किया गया आयोजन,पशुओं का हुआ निशुल्क उपचार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
औरैया:-ग्राम जुआ में पशुपालकों को ठंड में पालतू मवेशियों के रखरखाव और उनके चारे आदि के बारे में जानकारी देने के लिए ग्राम जुआ गांव में पशु आरोग्य शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। ब्लाक स्तरीय इस मेले में तमाम मवेशियों की सेहत की जांच करके
उनको मुफ्त दवाइयां दी गईं। इसमें पशुपालन विभाग के तमाम लोगों के साथ ही तमाम ग्रामीण शामिल हुए। औरैया जिले भाग्यनागर ब्लॉक के जुआ गांव में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में लगे ब्लाक स्तरीय पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर और मेले में किसानों को तमाम जानकारियां दी गईं। मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान मनोज ने गोमाता का पूजन करके किया। इस मौके पर उन्होंने पशुपालन विभाग के काम की सराहना की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐसे आयोजनों से पशुपालकों की जानकारी में बढ़ोत्तरी होने की बात कही। पशु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केजी सिंह ने पशुओं के प्रजनन तथा नस्ल सुधार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान दुधारू पशु पालकर अधिक लाभ उठा सकते हैं।डॉ. केजी सिंह ने पालतू मवेशियों के ठंड से बचाव और उनको ठंड में दिए जाने वाले चारे की बाबत बताया। डॉ. बीवी सिंह ने महकमे द्वारा पशुओं को लगाए जाने वाले टीकों के बारे में बताया। शिविर में कई पालतू पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। मेले में डॉ बीवी सिंह, सहित डेढ़ सौ से ज्यादा पशुपालक शामिल हुए। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण में उक्त डॉक्टरों के साथ ही तमाम पैरावेट कर्मचारी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know