युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली ,,, मौत
युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली ,,, मौत
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
माधवगढ़ जालौन
हरौली गांव में एक युवक ने देर रात पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,सुबह मां ने देखा तब
घटना की जानकारी हुई। हरौली निवासी विनायप्रताप उर्फ रानू (30) पुत्र सुरेंद्र सिंह मंगलवार को गांव की शादियों में शामिल होने के लिए माधौगढ गया था। देर रात को घर आया और मकान के दूसरी मंजिल पर चला गया। घर में मां और बड़ा भाई राजू थे। किसी को भनक नहीं लगी और उसी दौरान उसने पिता की लाईसेंसी रिवॉल्वर से खुद को कनपटी में गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह मां जगाने गयी तो मंजर देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख-पुकार से अन्य लोग इकठ्ठे हो गए। मृतक और बड़े भाई की पत्नियां और बच्चे औरैय्या में रहते हैं। घर में घटना के दौरान बड़ा भाई और मां ही थीं। पिता फोर्स में नौकरी करते हैं। अचानक हुई घटना से सभी लोग स्तब्ध! हैं। हालांकि पुलिस को सूचना दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know