विवेकानंद इण्टर कालेज के बच्चों ने डाकघर के माध्यम से अपने पिताजी के नाम भेजी चिट्ठी
विवेकानंद इण्टर कालेज के बच्चों ने डाकघर के माध्यम से अपने पिताजी के नाम भेजी चिट्ठी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21
संवाददाता -अंकित शर्मा
सहार :-स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने कक्षा 4 से 8 तक के उपस्थित 65 बच्चों को चिट्ठी भेजने के तरीके को सिखाने के लिए पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराएं और अपने पिताजी के नाम व पते से चिट्ठी लिखवाई और शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी के सहयोग से सभी बच्चों को ले जाकर समीप के डाकघर में स्थित बॉक्स में उन्हें डलवाया । पहली बार चिट्ठी शब्द और उसके अर्थ को महसूस करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था । उनके प्रफुल्लित मन और उत्साह को देखकर पोस्ट मास्टर देवेश त्रिपाठी ने उन्हें उनके इस प्रयास के लिए शाबाशी दी और उनका मनोबल बढ़ाया । उन्हें बताया कि आपके इस पत्र को अनिवार्य रूप से नामित पते पर पहुंचाया जाएगा ।
स्कूली बच्चों ने डाक विभाग में काम का तरीका समझा। हर काउंटर पर पहुंच कर यह जाना कि चिट्टी या रजिस्ट्री कैसे गंतव्य तक पहुंचती है और किस तरह से नये सर्वलांस सिस्टम से चिट्टी भेजने वाला अपनी किसी भी समय स्टेटस चेक कर सकता है। बच्चों ने टिकटों के इतिहास जानने में भी काफी रुचि दिखाई।
स्कूली बच्चों के एक दिवसीस प्रतियोगिता कैंप में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
इसका शुभारंभ शनिवार को सुबह 11 बजे डाकघर में हुआ। कक्षा 4 से 8 तक के उपस्थित 65 बच्चों ने इसमें भाग लिया। डांक विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को पत्र लेखन, भेजने वाले व पाने वाले का नाम पता लिखना, पार्सल, मनी ऑर्डर, विदेशों में चिट्ठियां व पैसे भेजने आदि जैसी डाक सेवाओं की जानकारी दी गई। इसमें एक पेज पर टिकट लगा उसके बारे में तय शब्द सीमा में लिखना होता है, जिसमें डाक टिकट की पूरी जानकारी आ जाए।
इससे पहले बच्चों को डाक विभाग में हर काउंटर पर भ्रमण कराते हुए काम काज की जानकारी दी गई।
इस अवसर डाकघर के कर्मचारी संजय मिश्रा सहित सभी ने बच्चों को कराए गए इस सराहनीय प्रयास के लिए प्रसंशा की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know