जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कालपी का किया निरीक्षण
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कालपी का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 29 2020 को परिषदीय परीक्षा 2020 मे प्रथम पाली के अंतर्गत हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा 57 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें पंजीकृत 22209 परीक्षार्थियों में से 25576 परीक्षार्थी उपस्थित
व 1633 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली के अंतर्गत इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित ,कृषि विषय की परीक्षा 57 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई, जिसमें पंजीकृत 15724 परीक्षार्थियों में से 14935 परीक्षार्थियों उपस्थित एवं 789 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे l जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के सचल द्वारा प्रथम पाली में नगर पालिका इंटर कॉलेज कालपी ,एम0एस0वी0 इन्टर कालेज कालपी ,तकदीर सिंह वीर सिंह इo कालेज न्यामतपुर का सघन निरीक्षण किया , दितीय पाली के अंतर्गत अपरजिलाअधिकारी प्रमिल कुमार महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के सचल द्वारा संयुक्त रूप से समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा, जिला परिषद इंटर कॉलेज उमरी ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन, तथा जवाहर इंटर कॉलेज गोहन का सघन निरीक्षण किया गया l राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक मुकेश रायजादा के द्वारा प्रथम पाली में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना, बीएमटी इंटर कॉलेज आटा ,डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज आटा ,जनता इंटर कॉलेज निवहना, महन्त भगबत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा, श्री वीर सिंह इंटर कॉलेज बबीना, तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज निवहना, गजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज से सिमहारा कासिमपुर ,चौधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज दमरास दीवान महाराज सिंह इंटर कॉलेज जखा, तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाबई का सघन निरीक्षण किया कौशल किशोर गुर्जर का सचल दल परीक्षा केंद्रों एमoएसoवी इंटर कॉलेज कालपी एवं नगर पालिका इंटर कॉलेज कालपी में दोनों पालियों में उपस्थित रहे तथा श्री राकेश विश्वकर्मा का सचल दल परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सिमरिया में सघन निरीक्षण करते हुए परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में उपस्थित रहे शासन की मंशा रूप सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई जो कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों तकदीर सिंह इंटर कॉलेज न्यामतपुर ,गजेन्द्र सिंह कॉलेज सिम्हारा कासिमपुर , नेहरूप आधोगिक इंटर कॉलेज सरसई तथा बाबा दयाल दास इंटर कॉलेज एॆको, जनता सनातन धर्म इंटर कॉलेज शेखपुरा बुजुर्ग, श्री गांधी इंटर कॉलेज गढ़वा ,महात्मा गांधी इंटर कॉलेज कुदारी ,काशी प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज कुठौन्दा, परशुराम इंटर कॉलेज गणेश नगर तथा सरस्वती बाल विद्या निकेतन बाo इo काo कुसमरा नावली में परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, ढंग से संपादित कराने हेतु दोनों पालियों से उपस्थित रहे इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ,सीडीपीओ की नियुक्ति स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा केंद्रों पर की गई जनपद के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा के प्रबंध के कारण पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो रही है संपूर्ण जिले में शासन की चौक चौबंद, सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग एवं जिला प्रशासन के कारण किसी प्रकार का नकल संबंधी प्रकरण नहीं पाएगा दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचितापुर्ण तरीके से संपन्न कराई गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know