दिबियापुर कंचौसी मार्ग पर कार की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों ने शव रखकर की सड़क जाम
दिबियापुर कंचौसी मार्ग पर कार की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों ने शव रखकर की सड़क जाम
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
दिबियापुर। चार दिन पहले दिबियापुर कंचौसी नहर मार्ग पर कार की टक्कर से घायल एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को देर शाम सैफई में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आश्वासन के बावजूद थाने पहुंचे ग्रामीण एफआईआर की कॉपी की मांग को लेकर दो घंटे तक हंगामा करते रहे। बाद में एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद चले गए।
स्वदेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी सुखमपुर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके चाचा देव सिंह (35) पुत्र रामचरन निवासी सुखमपुर 19 फरवरी को बाइक से गांव लौट रहे थे। दिबियापुर से कंचौसी नहर मार्ग पर एक कार ने टक्कर मार दी। इससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया। शुक्रवार की शाम सैफई में देव सिंह ने दम तोड़ दिया।
शनिवार को इटावा में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शनिवार की शाम 5 बजे मृतक के शव को लेकर ग्रामीणों की भीड़ दिबियापुर थाने पहुंच गई। यहां पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला ने तहरीर देने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद थाने के गेट पर ग्रामीण हंगामा काटते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि वह लोग एफआईआर की कापी लेकर ही जाएंगें।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के कारण रिपोर्ट दर्ज होने में समय लगता है। मृतक को टक्कर मारने वाली कार पकड़ी जा चुकी है। दो घंटे बाद जब ग्रामीणों को एफआईआर की कॉपी मिल गई तब वह वहां से चले गए। उसकेे बाद परिजनो ने शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी
इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के कारण रिपोर्ट दर्ज होने में समय लगता है। मृतक को टक्कर मारने वाली कार पकड़ी जा चुकी है। दो घंटे बाद जब ग्रामीणों को एफआईआर की कॉपी मिल गई तब वह वहां से चले गए। उसकेे बाद परिजनो ने शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know