लोडर से टकराई बेकाबू कार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
लोडर से टकराई बेकाबू कार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
ब्यूरो रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:- जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन जिले के थाना सिरसा कलार का मामला जहां पर
सिरसा कलार से झांसी जाते वक्त एक कार हादसे का शिकार हो गई। घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।कस्बा सिरसा कलार के चार युवक उरई शादी में गए हुए थे। उरई से झांसी बारात जाते समय रास्ते में मोंठ के पास अमरा पेट्रोल टैंक के सामने खड़ी लोडर में कार ड्राइवर से अनियंत्रित होकर जा घुसी। कार में गौरव (30 वर्ष) पुत्र रामबिहारी, पिंटू (24 वर्ष) पुत्र नरेंद्र, जीतू (23 वर्ष) पुत्र वीरसिंह, अरुन (27 वर्ष) पुत्र सुशील सवार थे। हादसे में गौरव की मौके पर मौत हुई है। जीतू और पिंटू को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तथा ड्राइवर अरुन मौके से भाग गया। पेट्रोल टैंक के पास खड़े लोगों ने बताया कि कार कि गति बहुत ज्यादा थी और कार का ड्राइवर शराब पिए हुए था। जिससे ये हादसा हो गया । लेकिन ड्राइवर को कोई खरोंच ना आने पर ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसके पश्चात किसी ने एम्बुलेंस को सूचना दी तथा एम्बुलेंस ने 2 घायल जीतू और पिंटू को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गई ।जहा पर जीतू और पिंटू की हालत नाजुक बताई जा रही है। गौरव की शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं। गौरव की दो बच्चियां भी हैं। गौरव घर पर ही रहते थे और खेती किसानी का काम करते थे। गौरव के पिता पूर्व प्रधान थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know