पंजाब नेशनल बैंक बिधूना के हाल बेहाल....
पंजाब नेशनल बैंक बिधूना के हाल बेहाल....
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
उप संपादक अनुराग सिंह
बिधूना-औरैया- पंजाब नेशनल बैंक में के हाल बदहाल नजर आ रहे है। कर्मचारियों के न होने की वजह से महीनों काम में लगा रहता अड़ंगा,आम जनता का कोई भी कार्य नही हो पाता है। वही ग्राहकों का कहना है कि पास बुक प्रिंट करने की मशीन कभी कभी काम करती है तो कभी नही, और दूसरी तरफ ग्राहकों के खाते में आधार कार्ड भी नही जुड़ पा रहा है। जब भी खातेदार आते है तो उनको मशीन ख़राब होने का झांसा देकर लौटा दिया जाता है। यहाँ तक खाते में मोबाइल नंबर जड़वाने के लिए भी लोंगो को एक एक महीना समय चाहिए। ग्राहकों का कहना ये भी है कि एक तरफ केंद्र की सरकार डिजिटल इण्डिया करती जा रही है वही दूसरी तरफ बिधूना की पंजाब नेशनल बैंक सरकार के बादों पर आँख बंद करके बैठी है, सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहाँ पर इतने दिनों के कर्मचारियों का न होना। जिससे लोंगो को खाशा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उ०प्र० योगी जी की सरकार में कहा तो ये गया था कि बैंकों में ग्राहकों को कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए। लेकिन उनके सारे बादें फेल होते हुए नरज आ रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know