टीम आटवा का प्रतिनिधि मंडल नवागंतुक बीएसए मा० प्रेमचंद्र यादव से मिला।
टीम आटवा का प्रतिनिधि मंडल नवागंतुक बीएसए मा० प्रेमचंद्र यादव से मिला।
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:- जालौन उत्तर प्रदेश
शिष्टाचार भेंट के बाद सौंपा दस सूत्रीय मांगपत्र।
उरई,जालौन।
"ऑल आरक्षित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन"
(AATWA) जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मिस्टर सिंह बौद्ध के नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री के मार्गदर्शन में नवागन्तुक जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी मा० प्रेमचन्द्र यादव से मिला इस अवसर पर टीम आटवा ने बीएसए श्री यादव जी का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया व दस सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण की मांग की।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री यादव जी ने टीम को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन की सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जायेगा व कहा कि उनके स्तर की सभी समस्याओं का यथा सम्भव निस्तारण भी किया जाएगा।उन्होंने शिक्षकों से भी गुणवत्ता युक्त शिक्षण हेतु शिक्षकों से सहयोग की अपील की।।
मांगपत्र में मुख्य रूप से बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने,शिक्षकों के रोके गए वेतन की बहालीकरने,एरियर जीपीएफ बिलों के शीघ्र भुगतान करने व चयन वेतनमान फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों व रसोइयों के अवशेष मानदेय के भुगतान की व्यवस्था करने व अनुदेशकों के पारिसपरिक स्थानांतरण,सार्वजनिक अवकाश पर प्रशिक्षण,पल्सपोलियो प्रतिरक्षण,बीएलओ आदि कार्यों पर उपार्जित अवकाश देने,शिक्षकों को परिचय पत्र दिए जाने,शिक्षकों व अनुचरों का हर स्तर पर सम्बद्धिकरण निरस्त किये जाने,निष्ठा प्रशिक्षण में मीनू अनुसार व गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने,ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश स्वीकृत न होने की स्थिति में ऑफ लाइन आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने व शासनादेशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों/कार्यालयों में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अमृतलाल शाक्यवार, दीन दयाल श्रीवास,के के शिरोमणि,अनिरुद्ध निरंजन,प्रेमकुमार कुशवाहा,भूरी देवी,देवेंद्र कुमार,बहोरन सिंह,छत्रपाल सिंह,रामकुमार श्रीवास,अशोक कुमार दोहरे,सुनील कुमार गौतम,,वीरेंद्र बौद्ध,कमलेश पाल,श्याम विहारी,अभिषेक वर्मा,अशोक राय,दयाराम चौधरी,संजय कुमार,शैलेन्द्र कुमार,अरविंद गौतम,सुनीता बौद्ध,रेखा जाटव,राकेश कुमार,दीपेंद्र सिंह,नवीन कुशवाहा,शैलेन्द्र जाटव,महेन्द्रपाल सिंह,मुकेश कुमार,रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know