परिवार नियोजन के अंतर्गत हुआ नशबंदी शिविर
परिवार नियोजन के अंतर्गत हुआ नशबंदी शिविर
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
सहार:-जनसंख्या नियंत्रण करने को परिवार नियोजन अपनाने के लिए खूब शोर मचाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक करने में लाखों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं। फिर भी परिवार नियोजन के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। पुरुष और महिला नसबंदी का सिर्फ शोर मचा रहा है। जबकि, जमीनी हकीकत में नसबंदी कराने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में आज सोमवार को अधीक्षक डॉ राकेश सचान के प्रयासों से नशवंदी शिविर में 28 महिलाएं और 2 पुरुष नाशवंदी हुई
नसबंदी के आंकड़े विभाग को सहार के अधीक्षक डॉ राकेश सचान काफी प्रयासरत है
महिला नसबंदी में भी जागरूकता में कमी नही बल्कि 28 नशबंदी की गई।जिसे डॉ अनिल कुमार इटावा से व डॉ जितेंद्र कुमार ने सफलतापूर्वक नशवंदी की, महिलाओं ने परिवार नियोजन के लिए सहयोग किया। अगले साल यह संख्या घट गई थी इसी तरह आईयूसीडी कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं में काफी गिरावट हुई थी अब काफी सुधार में है
प्रसव के बाद महिलाएं लगवा रही कॉपर-टी
पीपीआईयूसीडी यानी प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने में महिलाएं दिलचस्पी दिखा रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो कॉपर टी लगाई गई। इस वर्ष लगभग 250 महिला नाशवंदी व 4 पुरुष नशवंदी की गई परिवार नियोजन में सहयोग आशाओं ने बेहतर सहयोग किया।
परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू
परिवार नियोजन में दम्पत्ति कार्यक्रम जिसमें आशा और एएनएम को उनके क्षेत्र में दंपत्ति को चुनकर परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी जा रही है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में शिविर लगाकर परिवार नियोजन की सुविधाएं दी जा रही है सीएचसी महिला और पुरुष नसबंदी और अंतरा इंजेक्शन के नए लाभार्थी बनाने का काम कर रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार अधीक्षक डॉ राकेश सचान ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन की अधिक भूमिका है। इसी के चलते लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। पुरुषों के लिए तीन हजार और महिला को दो हजार रुपये दिए जाते है। प्रसव के तुरन्त बाद नसबंदी कराने वाली महिला को भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know