लघु फिल्म "पेज" राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव त्रिपुरा के लिए हुई नामित
लघु फिल्म "पेज" राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव त्रिपुरा के लिए हुई नामित
सहार कस्बा निवासी एक्टर सागर गुप्ता द्वारा निर्देशित है यह लघु फिल्म
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था "विज्ञान प्रसार" और केन्द्र व त्रिपुरा
सरकार द्वारा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थितत्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दसवां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 18 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है । स्कूली बच्चों हेतु निर्धारित आउट ऑफ बॉक्स कैटेगरी के अंतर्गत देशभर से कुल 15 फिल्म में नामित हुई हैं । जिसमें से जनपद औरैया के सहार निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता के नाती मयंक गुप्ता द्वारानिर्देशित और सक्षम गुप्ता द्वारा अभिनीत फिल्म "पेज" को भी नामित किया गया है । इस फिल्म के निर्देशक सागर गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित है जिसमें एक बच्चा अपनी आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई के लिए किस हद तक जागरूक और जुनूनी है जिसके चलते वह अपने सपने को पूरा करने के लिए सहपाठियों द्वारा फाड़ कर फेंके गए कापी के पन्नों को एकत्रित करके जोड़ - गांठ करा कर पढ़ाई में उपयोग करता है । उसकी इसी ललक को कहानी में बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है । पूर्णतया ग्रामीण परिवेश में शूट की गई इस फिल्म का कुछ हिस्सा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में भी शूट किया गया है ।
सरकार द्वारा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थितत्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दसवां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 18 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है । स्कूली बच्चों हेतु निर्धारित आउट ऑफ बॉक्स कैटेगरी के अंतर्गत देशभर से कुल 15 फिल्म में नामित हुई हैं । जिसमें से जनपद औरैया के सहार निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता के नाती मयंक गुप्ता द्वारानिर्देशित और सक्षम गुप्ता द्वारा अभिनीत फिल्म "पेज" को भी नामित किया गया है । इस फिल्म के निर्देशक सागर गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित है जिसमें एक बच्चा अपनी आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई के लिए किस हद तक जागरूक और जुनूनी है जिसके चलते वह अपने सपने को पूरा करने के लिए सहपाठियों द्वारा फाड़ कर फेंके गए कापी के पन्नों को एकत्रित करके जोड़ - गांठ करा कर पढ़ाई में उपयोग करता है । उसकी इसी ललक को कहानी में बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है । पूर्णतया ग्रामीण परिवेश में शूट की गई इस फिल्म का कुछ हिस्सा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज में भी शूट किया गया है ।
सागर ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले दोनों बच्चों के रहने-खाने के अतिरिक्त आने-जाने के लिए सेकंड एसी का ट्रेन फेयर भारत सरकार वहन करती है ।
इस फिल्मोत्सव में कुल 10 देश भाग ले रहे हैं । जिसमें विभिन्न देशों के यूनिसेफ, यूनेस्को और फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्मित फिल्में भी दिखाई जाएंगी । उनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न कैटेगरी में चयनित फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know