कॉमन सर्विस सेण्टर से स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर शहर में निकाली गई जागरुकता रैली
कॉमन सर्विस सेण्टर से स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर शहर में निकाली गई जागरुकता रैली
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21
संवाददाता - अंकित शर्मा
दिबियापुर-CSC स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर दिबियापुर में कॉमन सर्विस सेण्टर राणानगर से सामुदायिक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर राजीव कुमार व् भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकालकर आस पड़ोस के
समुदाय के लोगों को पूर्ण स्वच्छता के लिए जागरूकता किया। रैली आर बी आइस फेक्टरी से शुरू होकर, फफूंद सहायल रोड होते
हुए फफूंद चौराहे से वापस कॉमन सर्विस सेण्टर राणानगर में समाप्त हुआ। रैली में स्वच्छ भारत सुन्दर भारत,स्वच्छ नगर सुन्दर प्रदेश, स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो। अपने आस पड़ोस को साफ रखो, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करो आदि स्वच्छता से संबंधित स्लोगन के
द्वारा लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के समापन
के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता के लिए बहुत ही कारगर
अभियान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने से कोई भी बीमारी पास नहीं फटकती है। लोग
स्वस्थ्य रहते है। आप अपने परिवार एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखकर अपने आस पड़ोस के
लोगों को जागरूक करके, देश के विकास में भागीदार बने। जागरूकता रैली में राजीव कुमार(टिल्लू),रवि बाथम,काके
बाथम,आदित्य शर्मा ,अंकित शर्मा ,सुनील शर्मा,मोहित पाल,मोहित कुमार,सूरज यादव,दिलीप
कुमार,जितेन्द्र यादव,एवं सूरज,अलोक ने भाग लेकर स्वच्छता जागरूकता को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know