*पूर्व विधायक अशोक दुवे के पुत्र अंशुल को मिली भाजपा जिला मंत्री की जिम्मेदारी
*पूर्व विधायक अशोक दुवे के पुत्र अंशुल को मिली भाजपा जिला मंत्री की जिम्मेदारी*
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-अंकित शर्मा
औरेया । भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। श्री राम मिश्रा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद लंबे समय के बाद जिला कमेटी घोषित की गई है।
बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पहचान बनाने वाले इटावा औरेया के युवाओं की धड़कन, जुझारू भाजपा नेता एवम पूर्व एमएलसी अशोक दुबे के पुत्र अंशुल दुबे को भाजपा जिला कमेटी में जिलामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अंशुल की गिनती कर्मठ कार्यकर्ताओ में की जाती है। इससे पूर्व में अंशुल दुबे 2004 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के तहसील संयोजक,2006 में नगर मंत्री ,2008-10 तक जिला संयोजक रह चुके थे इसके बाद इनको प्रांतीय परिषद का सह मंत्री बनाया गया था। और वह औरेया व इटावा जिले में भाजपा के लिए काम कर रहे है वही लोकसभा व विधानसभा में प्रत्याशियों को जिताने में मेहनत की थी । अंशुल के जिला मंत्री बनते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। जैसे ही सोशल मीडिया पर जिला कमेटी घोषित हुई उसके बाद शोशल मीडिया व फोन पर बधाइया मिलने लगी । श्री दुबे ने कहा कि पार्टी नेतत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका वह संगठन को और मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि उनके जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता पर पार्टी ने जो विश्वास जताया इसके लिए वह आभारी रहेगे । खुशी जाहिर करने वालो में गोपाल तिवारी ,आलोक तिवारी ,आशू बाथम ,आकाश तिवारी ,प्रशांत शुक्ला , अमित चतुर्वेदी पत्रकार ,सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी , पंकज तिवारी ,गौरव चतुर्वेदी आदि लोगो ने की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know