किसान सम्मान निधि वाले किसान 8 फरवरी से 22 फरवरी तक केसीसी अभियान
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-अंकित शर्मा
औरैया-जिन किसानों को किसान सम्मान निधि से से सम्मानित किया जा चुका है उन सभी के अनिवार्य रूप से केसीसी बनाने के लिए 15 दिन का एक अभियान 8 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक शुरू किया गया है लेकिन अब तक इस अभियान को धरातल पर उतारने के लिए सरकार द्वारा कोई भी उचित प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई है किसानों के आसानी से निश्चित समय में केसीसी बन सकें इसके लिए आज जन जागरण मोर्चा के संयोजक महेश पांडे व भाकियू के जिला
कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह राजपूत ने जिला अधिकारी औरैया से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया जिलाधिकारी महोदय ने एलडीएम जय बहादुर सिंह को बुलाकर निर्देश दिए कि आप जिले की सभी बैंकों को सर्कुलर जारी करें कि वह इस अभियान की सफलता के लिए तत्काल कदम उठाए एवं अब तक केसीसी बनाने के लिए 4 पेज के फार्म के स्थान पर एक पेज का फार्म किसानों को मुहैया कराएं ताकि आसानी से किसानों के केसीसी तय अवधि में बन सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know