20 लाख से अधिक का खोया बेग मध्यप्रदेश का रहने वाला युवक बाइक चलाते समय गिरा रास्ते में बेग
20 लाख से अधिक का खोया बेग मध्यप्रदेश का रहने वाला युवक बाइक चलाते समय गिरा रास्ते में बेग
UTTARPRADESHNEWS21
दिबियापुर। सहायल थाना क्षेत्र के लहरापुर के पास दिवरी गांव निवासी एक विवाहिता महिला मायके से अपनी ससुराल हिमाचल प्रदेश जा रही थी उसका भाई बाइक से उसे कालका ट्रेन से बैठाने फफूंद रेलवे स्टेशन पर आ रहा था तभी कंचौसी व दिबियापुर कर बीच नहर पुल के पास रोड पर रास्ते में उसका बैग गिर गया बैग में उसका हीरा जड़ित जेवरात व डालर रखे हुए थे महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है महिला का थाने में रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बेग का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।
हिमाचल प्रदेश की भोरंज जिला हमीरपुर निवासी चांदनी पोरवाल पत्नी अनीश अपने मायके सहायल थाना क्षेत्र के दिवरी गांव से फफूंद रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस से अपनी ससुराल जाने के लिए अपने भाई राम जी के साथ बाइक पर आ रही थी उन्होंने बताया तभी कंचौसी दिबियापुर के बीच में कहीं उसका पर्स गिर गया पर्स में हीरे जड़ित चार अंगूठी मंगलसूत्र हाथों की चूड़ी कानों के बाली सहित तमाम जेवरात जिनकी कीमत 20 लाख से अधिक है डॉलर मोबाइल फोन एटीएम सहित अन्य कीमती सामान भी पर्स में रखा था वह और उसका पति होटल में मैनेजर है घटना के संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है और पर्स की खोजबीन की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know