औरैया के 2 कांवरिया गंगा में डूबे,एक को गोताखोरों ने बचाया 3 घंटे बाद दूसरे का निकाला शव
औरैया के 2 कांवरिया गंगा में डूबे,एक को गोताखोरों ने बचाया 3 घंटे बाद दूसरे का निकाला शव
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
फर्रुखाबाद में श्रंगीरामपुर के मेले में गुरुवार को औरैया जिले के दो कांवरिये स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे डूब गए। कुछ देर बाद स्थानीय गोताखोरों ने एक कोनिकाल लिया। दूसरे की तलाश के लिए एसडीएम सदर ने पंचाल घाट के निकट सोता बहादुरपुर से 6 गोताखोर लेकर श्रंगीरामपुर पहुंचे।
करीब तीन घंटे के बाद दूसरे कांवरिये का शव निकाला जा सका। पिता के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जनपद औरैया कोतवाली बिधूना के गांव खान जंहापुर चिरकुआ निवासी दीपेश कुमार उर्फ अर्पित शर्मा(17) व उनका साथी करीब 40 लोगों की टोली के साथ गुरुवार को श्रंगीरामपुर के महाशिवरात्रि मेले में पहुंचे।
दोपहर बाद दीपेश और उसका साथी स्नान के लिए गंगा में उतरे। वह आगे की ओर जिस स्थान पर स्नान को बढ़े, वहां गहरा पानी होने से दोनों डूब गए। जिलाधकारी मानवेंद्र सिंह ने एसडीएम सदर को गोताखोर से खोजबीन कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल को तत्काल भेजा।
करीब तीन घंटे के बाद दूसरे कांवरिये का शव निकाला जा सका। पिता के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जनपद औरैया कोतवाली बिधूना के गांव खान जंहापुर चिरकुआ निवासी दीपेश कुमार उर्फ अर्पित शर्मा(17) व उनका साथी करीब 40 लोगों की टोली के साथ गुरुवार को श्रंगीरामपुर के महाशिवरात्रि मेले में पहुंचे।
दोपहर बाद दीपेश और उसका साथी स्नान के लिए गंगा में उतरे। वह आगे की ओर जिस स्थान पर स्नान को बढ़े, वहां गहरा पानी होने से दोनों डूब गए। जिलाधकारी मानवेंद्र सिंह ने एसडीएम सदर को गोताखोर से खोजबीन कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल को तत्काल भेजा।
वहीं, स्थानीय गोताखोरों ने एक कांवरिये को निकाल लिया। जबकि दूसरे का पता नहीं चला तो उपजिलाधिकारी सदर 6 गोताखोर लेकर श्रंगीरामपुर गंगा तट पर पहुंचे। खोजबीन के दौरान एसडीएम के साथ ही थानाध्यक्ष, खुदागंज चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह, कानूनगो अजय यादव, लेखपाल अजय त्रिवेदी मौजूद रहे।
लगभग 3 घंटे बाद दीपेश का शव निकाला जा सका। दीपेश के साथ पिता अखिलेश और चाचा आनंद भी आए थे। वह दूसरे घाट पर नहा रहे थे। जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर पर उन्हें शव सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know