स्वतंत्र देव बोले-एक महीना पाकिस्तान जाकर रहें अखिलेश यादव...?
यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव बोले-एक महीना पाकिस्तान जाकर रहें अखिलेश यादव
WWW.UPNEWS21.COM
- अखिलेश पाक में रहकर हिंदू मंदिरों में जाकर पूजा करेंः स्वतंत्र
- 'हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को अखिलेश को अनुभव मिलेगा'
- सीएए को लेकर स्वस्थ राजनीति हो, यह गरीबों के हित मेंः स्वतंत्र
उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को एक महीने पाकिस्तान में रहने का सुझाव दिया है. स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि अखिलेश एक महीना पाकिस्तान में रहें और वहां के मंदिरों में पूजा-पाठ करें, जिससे उनको वहां रह रहे हिंदुओं की स्थिति के बारे में पता चल जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक महीने के लिए पाकिस्तान में जाकर रहना चाहिए और हिंदू मंदिरों में प्रार्थना करनी चाहिए, तब उन्हें वहां हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर पहला अनुभव होगा.
गरीबों के खिलाफ नहीं CAA: स्वतंत्र
एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने के लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने आज बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता को पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को समझने के लिए एक महीने तक रहना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) गरीबों के खिलाफ नहीं था और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस कानून को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "अखिलेश को एक महीने के लिए पाकिस्तान में रहना चाहिए और हिंदू मंदिरों में प्रार्थना करनी चाहिए, तब उन्हें हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार का पहला अनुभव होगा।"
स्वतंत्र देव सिंह की यह टिप्पणी 29 दिसंबर को अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है और वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने वृंदावन में एक गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहा, एनपीआर में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि की प्रस्तुति या क्षेत्र के तीन निवासियों द्वारा पुष्टि करने के लिए सरल विकल्प प्रदान करता है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने और अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
'सीएए के बारे में गुमराह कर रहीं प्रियंका'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा कि दंगों के पीड़ितों के साथ प्रियंका की यात्रा उन्हें गुमराह करने और हंगामा करने के मकसद के साथ हुई जो आपत्तिजनक है, क्योंकि लोगों को सीएए के बारे में गुमराह किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर स्वस्थ राजनीति होनी चाहिए क्योंकि यह गरीबों के हित में है.
'कांग्रेस को हिंदुओं-मुस्लिमों का वोट नहीं मिलेगा'
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अनुसार, हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्य, जो 31 दिसंबर, 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं और वहां धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, उन्हें अवैध अप्रवासी नहीं माना जाएगा, और उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता कानून के माध्यम से पाकिस्तान में अत्याचारों का सामना कर रहे लोगों को सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नकारात्मक रुख के कारण न तो हिंदू और न ही मुसलमान उनके पक्ष में मतदान करेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know