न्यू टेक कंप्यूटर सेंटर में मनाया गया नववर्ष,छात्रों को दी बधाइयाँ
न्यू टेक कंप्यूटर सेंटर में मनाया गया नववर्ष,छात्रों को दी बधाइयाँ
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
कस्वा सहार में स्थित न्यू टेक कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी की ओर से 2020 में नववर्ष मनाया गया। संस्था के संचालक श्याम राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा आपस मे skill के बारे में बातचीत हुई व एक दूसरे को बधाई देने कार्यक्रम हुआ कंप्यूटर सेंटर के बच्चों व स्टाफ के लोगों ने केक काटकर सब लोगों ने एक दूसरे को नए वर्ष की बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी । संस्था द्वारा नववर्ष के मौके स्टाफ के लोगों व विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप डायरी पेन वितरित किए गए। इस संस्था को 2006 से आज 14 वर्ष पूरे हुए जिसमे लगभग न्यू टेक एजुकेशन सोसाइटी से 1000(एक हज़ार) बच्चे जॉब कर रहे है कुछ सरकारी नौकरी में है कुछ स्वरोजगार इस मौके पर मुख्य मैनेजर श्याम राजपूत,घनश्याम सिंह (पत्रकार),आदित्य शर्मा (संपादक उत्तरप्रदेश न्यूज़21),सुनील कुमार ,प्रवीन कुमार,उमाशंकर, अनुराधा, अजय शर्मा,अरुण सक्सेना,मनीष शर्मा,राशिद खान,सचिन,कुलदीप,आरती,सोनी,शिवा,प्रतीक्षा व अन्य सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं ।
वर्तमान समय में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए शिक्षा भले ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में कामयाब न हो रही हो, लेकिन कंप्यूटर ने इतने विकल्प खोल दिए हैं, जिससे कोई भी बेरोजगार नहीं रह सकता है। वहीं सरकार ने लिपिक वर्ग से लेकर अन्य पदों की भर्ती में कंप्यूटर प्रशिक्षण को अनिवार्य घोषित करके रही-बची कसर भी पूरी कर दी है। कंप्यूटर शिक्षा की बढ़ती मांग और उपयोगिता को देखते हुए कंप्यूटर सेंटरों की ओर युवक- युवतियों का रुझान बढ़ने लगा है। कंप्यूटर के मासिक प्रशिक्षण के साथ एक और दो वर्षीय पाठ्यक्रम सीखने के लिए युवा वर्ग जागरूक हो रहा है। स्कूली शिक्षा के साथ कंप्यूटर ज्ञान मुफीद मानते हुए हर कोई इसकी ओर बढ़ रहा है।
अनिवार्यता ने बढ़ाया कब्रेज: न्यू टेक एजुकेशन सोसाइटी कंप्यूटर सेंटर के छात्रा आरती का कहना है कि विभिन्न विभागों में कंप्यूटर की अनिवार्यता लागू हो जाने से उन्होंने कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना जरूरी समझा और वह इस समय इसी के मुताबिक डोएक के ओ लेवल पाठ्यक्रम सीख रहीं हैं।
बैंकिंग के लिए भी मुफीद है: प्रवीन शाक्य का मानना है कि ओ लेवल का प्रशिक्षण बैंकिंग के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह एक वर्षीय कोर्स है। इसके हर छमाही दो-दो पेपर हाते हैं। नौकरी के लिए यह कोर्स बहुत फायदेमंद है। अब कंप्यूटर ही रोजगार देने में सक्षम है।
कारगर है कंप्यूटर प्रशिक्षण: अनुराधा ने बताया कि वह कंप्यूटर शिक्षा को बहुत महत्व देती हैं। इसलिए कस्वा सहार जैसे अन्य गांव से न्यू टेक कंप्यूटर पर सीखने ही सेंटर पर आ रही हैं। वह डीसीएस पाठ्यक्रम तैयार कर रही हैं। यह डिजाइनिंग के साथ साफ्टवेयर डेवलेपमेंट में सहायक है।
CCC काफी महत्वपूर्ण: राशिद खान बीएससी फाइनल कर चुके हैं और इन दिनों कंप्यूटर सीखने में मशगूल हैं। बोले: आज के समय में कंप्यूटर ही रोजगार देने में सक्षम हैं। कंप्यूटर सीखकर नौकरी की तलाश आसान हो जाती है। वह ओ लेवल को अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं।
जॉब की गारंटी है: आदित्य शर्मा न्यू कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी सेंटर पर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण ले चुके हैं। सीसीसी कोर्स के बारे में बताया: यह तीन माह का कोर्स है और इससे जॉब मिलने की गारंटी है। किसी भी विभाग में लिपिकीय पद के लिए यह कोर्स बहुत उपयोगी साबित होता है।
छात्रवृत्ति की भी सुविधा है: पराग
न्यू टेक कंप्यूटर सेंटर के निदेशक श्याम राजपूत ने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर प्रशिक्षित युवाओं की डिमांड में खासा इजाफा हुआ है। सरकारी और गैर सरकारी विभागों में कंप्यूटर का चलन बढ़ने से इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है। तमाम समयावधि के कोर्स बहुपयोगी साबित हो रहे हैं। बताया: ओ लेवल कोर्स के लिए भारत सरकार की डोएक सोसाइटी छात्रवृत्ति भी दे रही है। इसके अलावा इसके अलावा टैली कोर्स की डिमांड भी बहुत अधिक है। कंप्यूटर प्रशिक्षण सरकारी नौकरियों के लिए गारंटी बन चुके हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know