औरैया जिले के समस्त CSC सेंटर पर की गई किसान गोश्ठी व चल रही csc सेंटर पर सेवाओं की जानकारी दी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21
संपादक-आदित्य शर्मा
कंचौसी औरैया : आज दिनांक 25 दिसम्बर को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अटल भूजल योजना के सुभारम्भ पर सी एस सी सेंटर लाछियामऊ कंचौसी बाज़ार में वी एल ई ब्रज मोहन सिंह के यहाँ पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर औरैया जिले के सीएससी के जिला प्रबंधक एव जिला समन्वयक अनुज कुमार की उपस्थित एव आस पास के क्षेत्र से एकत्रित हुए सम्मानित किसान भाइयो के बीच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वेबकास्ट को दिखाया गया एव जिला समन्वयक मि. अनुज कुमार के द्वारा किसान भाइयो को बिभिन्न प्रकार की सी एस सी के द्वारा चल रही योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री किसान मन धन योजना एव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि जनसुविधओं के बारे में बताया गया तथा बिभिन्न किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मुफ्त रजिस्टेसन किये गए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know