सांसद रामशंकर कठेरिया के दिबियापुर आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिबियापुर में विकाश के लिए रखी मांगें
सांसद रामशंकर कठेरिया के दिबियापुर आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिबियापुर में विकाश के लिए रखी मांगें
UTTARPRADESHNEWS-21
EDITOR-ADITYA SHARMA
1-दिबियापुर वासियों की यह प्रमुख मांग है। स्टेशन का नाम फफूंद से बदलकर दिव्यपुरी रखा जाए, क्योंकि फफूंद स्टेशन दिबियापुर नगर में है। कई अनजान लोग कनफ्यूज हो जाते हैं। ये दिबियापुर नहीं है। ये तो फफूंद स्टेशन है। फफूंद दिबियापुर से 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। अतः स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर नगर का प्राचीन नाम दिव्यपुरी रखना अधिक उचित होगा।
2-दिबियापुर मे बेला, औरैया कन्नौज मार्ग पर नहर पुल बहुत पुराना और जर्जर हालत में हो चुका है। जो कि टूटने की स्थिति में है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल अत्यंत सँकरा भी है जिससे नित्यप्रति जाम की स्थिति बनी रहती है। अतः निवेदन है की पुल का निर्माण पुनः किया जाया जाए जिससे किसी आगामी खतरे से बचा जा सके।
3-महोदय निवेदन है की आगरा इटावा पैसेंजर को दिबियापुर तक लाया जाए जिससे कि क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों को आगरा व्यापार करने के लिए सुगम हो सके और क्षेत्र की जनता इससे लाभान्वित हो।
4-महोदय दिबियापुर के पास कंचौसी मोढ़ मे प्लास्टिक सिटी की जगह सपा शासन मे चिन्हित की गई थी। जिसका अमलीजामा पहनाने की कृपा करें। जिससे बड़े-बड़े उधोगपति अपने उधोग स्थापित कर सके। क्योंकि यहां से उनको गेल द्वारा सस्ते दर पर प्लास्टिक दाना और एनटीपीसी द्वारा सस्ते दर पर बिजली आसानी से उपलब्ध हो सकती है। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
5-महोदय निवेदन है की जनपद औरैया में ब्लड बैंक की महती आवश्यकता है। जिसके अभाव में दुर्घटनाग्रस्त मरीज की सैफई या कानपुर पहुंचते-पहुंचते ब्लड के अभाव में हालत बद से बदतर हो जाती है। और कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पढ़ता है।
6-दिबियापुर मे स्थित गेल एवं एनटीपीसी प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और क्षेत्रीय जनता, व्यापारियों को मीटिंग एवं अन्य कई जरूरी कामों व्यापार से दिल्ली एवं अन्यत्र जगहों पर आने जाने के लिए इटावा या कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस पकड़नी पड़ती है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और काफी समय भी बर्बाद होता हैं। जबकि स्टेशन की सालाना आय 13 करोड़ से 15 करोड़ के बीच है। और इसे 'A' ग्रेड मे उच्चीकृत भी किया जा चुका है। लेकिन इसे A ग्रेड की सुविधाएं नहीं मिल रही है। अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है। कि रेलवे स्टेशन को आर्दश स्टेशन के रूप में विकसित करने की कृपा करें।
7-दिबियापुर नगर पंचायत की आबादी एवं क्षेत्रफल के हिसाब से पूरे मानक रखता है। कि इसे नगर पंचायत से नगर पालिका परिषद में परिवर्तित किया जाये। जिससे नगर का विकास मास्टर प्लान तैयार कर और अधिक विकास हो सके। दिबियापुर नगर उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व भी देता है।
8-दिबियापुर नगर में रेलवे फ्लाईओवर बसपा शासन में स्वीकृत हुआ था जो। वर्ष 2014 मे लोकसभा चुनाव के दौरान बनकर तैयार हुआ था। और कुछ काम अधूरा भी रह गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आवागमन के लिए बिना उदघाटन और बिना पूरा कार्य किए ही चालू कर दिया गया था। जो आज भी अधूरा ही है। जिससे कि हाल ही में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। पिछले दो महिनों मे रेलवे क्रासिंग पार करते हुए। चार छात्राओं एवं कई अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। जिस पर जिला प्रशासन ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। अतः महोदय आपसे निवेदन है। रेलवे फ्लाईओवर रेलवे क्रासिंग पार करने के लिए लोगों के सुरक्षित पैदल आवागमन के लिए दोनों ओर छूटी हुई। जगह पर सीढियों का निर्माण एवं ओवरब्रिज पर रात के अधेंरे मे कोई दुर्घटना से बचने के लिए ओवरब्रिज पर लाइटों की व्यवस्था और ओवरब्रिज के बीच सेन्टर पर स्थित अंधे मोढ़ पर मिरर एवं संकेतक बोर्ड और रिफलेक्टर लगवाये जाने की कृपा करें। जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। और लोग सुरक्षित आवागमन कर सके। अतः महोदय से विनम्र निवेदन है। कि इन सारी समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें। दिबियापुर की जनता को आपसे काफी उम्मीदें हैं। जो आप निराकरण करा सकते है। इसके लिए दिबियापुर की जनता आपकी बहुत आभारी रहेगी। इस दौरान अमित तिवारी (रवि), कन्हैया पाण्डेय, अनुराग तिवारी, ऋषि शुक्ला, पवन भदौरिया, अवनीत तिवारी, हिमांशु सक्सेना, सचिन पाण्डेय, प्रतीक श्रीवास्तव, अंकित दुवे, सौरभ राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know