पुलिस महानिदेशक की धर्म पत्नी पंहुची मल्हौसी*
*पुलिस महानिदेशक की धर्म पत्नी पंहुची मल्हौसी*
■ *दिवंगत रानी साहिबा के परिजनों को बंधाया ढांढस*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरैया : जनपद के बेला थाना क्षेत्र स्थित मल्हौसी स्टेट की रानी साहिबा के निधन की जानकारी पाकर उप्र पुलिस के महानिदेशक की धर्म पत्नी ने मल्हौसी पंहुचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।।
उप्र पुलिस के महानिदेशक ओ.पी. सिंह की धर्म पत्नी व अध्यक्ष वामा सारथी उप्र पुलिस कल्याण संघ नीलम सिंह ने निजी कार्यक्रम के तहत आकर औरैया जनपद के मल्हौसी ग्राम स्थित राजपरिवार से शिष्टाचार भेंटकर रानी साहिबा शांता सिंह सेंगर के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की,इस मौके पर उन्होंने दिवंगत रानी साहिबा के बेटे रोहित सेंगर,पुत्रवधू उज्ज्वला सिंह आदि परिजनों को ढांढस बँधाकर रानी साहिबा के प्रेमभाव व समाजसेवा को याद किया ,इस मौके पर जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार व बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव मय फोर्स मौजूद रहे।।
फ़ोटो:दिवंगत रानी साहिबा के परिजनों से भेंट करने पंहुचीं उप्र पुलिस महा निदेशक की धर्म पत्नी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know