सहार क्षेत्र में गिर रहे पारा से बढ़ी गलन व ठंड,अलाव की व्यवस्था नदारद
सहार क्षेत्र में गिर रहे पारा से बढ़ी गलन व ठंड,अलाव की व्यवस्था नदारद
लोगों का जीना मुहाल हो गया है,इसके बावजूद गरीब व लाचार लोगों को राहत के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हुआ है। वही प्रधान विमला देवी द्वारा अलाव के नाम पर खानापूर्ति करते हुए केवल मे सहार मे खास लोगो के दरवाजे व स्थान पर अलाव लगवायें गये। जो कुछ ही घण्टे जल पायें। प्रशासन की अनदेखी से प्रधानों के हौसले बुलन्द है। जिले मे सर्दी का पारा निरंतर शून्य की ओर बढ़ता जा रहा है । इसके बाबजूद भी प्रशासन चेत नही रहा है। भीषण सर्दी मे ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी के गरीब लोग व राहगीर इस भयावह हाड़कपाऊ सर्दी मे कूड़ा करकट व लड़की बीन कर आग जलाते हुए हाथ सेंककर रात बिताने पर मजबूर है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही इन लोगो का जीना मुहाल हो गया है। सड़कों पर राते गुजारनें वाले गरीब किसान व राहगीर ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं व कोहरे से बढ़ी सर्दी से सहार आसपास के इलाको, मे ठण्ड का कहर जारी है। मौसम बिभाग अगले कुछ दिन और मौसम ऎसा ही बने रहने तथा शीतलहर चलने की संम्भावना जता रहे है। इसके बाबजूद गरीब लोगो के ठण्ड से बचाव के प्रबन्ध तक नही किए जा रहे है। ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अलाव की समुचित व्यवस्था ने होने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है,समाजसेवी एवं एडवोकेट नितिन पांडेय, सुभाष शाक्य भाजपा नेता, रामाधार,अंकुल पाण्डेय, प्रवीण शाक्य , सुरेश पाण्डेय, कल्लू कठेरिया,मनीराम,राजेन्द्र बहादुर प्रजापति, विमल पाण्डेय, महेश पाण्डेय, मु० आरिफ,शहीद अहमद,मन्नी कठेरिया,कैलाश सविता,रजत पाण्डेय आदि लोगों ने ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अलाव की समुचित व्यवस्था हेतु प्रशासन से मांग की है।
UTTARPRADESH NEWS-21
NEWS EDITOR AURAIYA-GHANSHYAM SINGH
सहार औरैया: जनपद के सहार क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में नाराजगी है।ग्रामीण ठंड से निजात पाने के लिए खुद जुगाड़ में लगे हैं।विकास खण्ड सहार के पुर्वा खुते ,सहार पुर्वा मदारी,भैसनिया व पुर्वा पण्डपुर आदि गांवो में कंपकपाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है,इसके बावजूद गरीब व लाचार लोगों को राहत के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हुआ है। वही प्रधान विमला देवी द्वारा अलाव के नाम पर खानापूर्ति करते हुए केवल मे सहार मे खास लोगो के दरवाजे व स्थान पर अलाव लगवायें गये। जो कुछ ही घण्टे जल पायें। प्रशासन की अनदेखी से प्रधानों के हौसले बुलन्द है। जिले मे सर्दी का पारा निरंतर शून्य की ओर बढ़ता जा रहा है । इसके बाबजूद भी प्रशासन चेत नही रहा है। भीषण सर्दी मे ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी के गरीब लोग व राहगीर इस भयावह हाड़कपाऊ सर्दी मे कूड़ा करकट व लड़की बीन कर आग जलाते हुए हाथ सेंककर रात बिताने पर मजबूर है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही इन लोगो का जीना मुहाल हो गया है। सड़कों पर राते गुजारनें वाले गरीब किसान व राहगीर ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं व कोहरे से बढ़ी सर्दी से सहार आसपास के इलाको, मे ठण्ड का कहर जारी है। मौसम बिभाग अगले कुछ दिन और मौसम ऎसा ही बने रहने तथा शीतलहर चलने की संम्भावना जता रहे है। इसके बाबजूद गरीब लोगो के ठण्ड से बचाव के प्रबन्ध तक नही किए जा रहे है। ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अलाव की समुचित व्यवस्था ने होने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है,समाजसेवी एवं एडवोकेट नितिन पांडेय, सुभाष शाक्य भाजपा नेता, रामाधार,अंकुल पाण्डेय, प्रवीण शाक्य , सुरेश पाण्डेय, कल्लू कठेरिया,मनीराम,राजेन्द्र बहादुर प्रजापति, विमल पाण्डेय, महेश पाण्डेय, मु० आरिफ,शहीद अहमद,मन्नी कठेरिया,कैलाश सविता,रजत पाण्डेय आदि लोगों ने ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अलाव की समुचित व्यवस्था हेतु प्रशासन से मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know