अखिलेश बोले, मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरूंगा
अखिलेश बोले, मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरूंगा
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए फार्म नहीं भरेंगे। उन्होंने अपनी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी एनपीआर का बहिष्कार करने को कहा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'भाजपा तय नहीं करेगी कि मैं भारतीय हूं या नहीं। हम रोजगार चाहते हैं, एनपीआर नहीं।'
हाल में राज्य में हुए सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि पुलिस फायरिंग में लोगों के मारे जाने के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, 'हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दी जा रही है?
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी दशा में है, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में आएगी तो सीएए प्रदर्शन के पीड़ितों की मदद करेगी।उन्होंने कहा, 'जिन अधिकारियों ने लोगों पर अत्याचार किए हैं और जिनके वीडियो फूटेज उपलब्ध हैं। जब हम सत्ता में आएंगे तो उन्हें जांच का समना करना होगा। हम विरोध प्रदर्शनों की न्यायिक जांच की मांग करते हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।' अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद से हालिया प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट पर सबसे लंबी रोक लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know