योगी सरकार ने आगरा में तीन स्थानों के नाम बदले
योगी सरकार ने आगरा में तीन स्थानों के नाम बदले
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
आगरा- योगी सरकार ने ताजनगरी की तीन जगहों का नाम बदल दिया है। आगरा के कमला नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़क मुगल रोड का नाम बदल कर महाराजा अग्रसेन मार्ग रख दिया गया है। इसी के साथ नालबंद चौराहा का नाम बदलकर अब महाराजा दक्ष चौराहा हो जाएगा।
नगर निगम की कार्यकारिणी के दसवें अधिवेशन की बैठक में नाम बदलने के इन प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। शहर में तीन जगहों के नाम बदलने के प्रस्ताव को सहमति से मान लिया गया है।
इसी के साथ ताजगंज तांगा स्टैंड का नाम ऑटो स्टैंड करने का भी प्रस्ताव रखा गया। निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने इसे भी सहमति से मान लिया। इसी के साथ योगी सरकार में आगरा की इन तीन जगहों का नाम बदलकर अब इन्हें नए नामों से बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know