*अंडा गाव में हुआ भव्य दुर्गा जागरण*
*अंडा गाव में हुआ भव्य दुर्गा जागरण*
संवादाता- नवनीत गुप्ता दिबियापुर औरैया।
दिबियापुर के ग्राम अंडा में माता दुर्गा का भव्य जागरण कानपुर की पार्टी द्वारा झांकी का सुंदर आयोजन किया गया , आयोजन में माने हुए प्रसिद्ध कलाकार आये जिसमे सक्सेना परिवार के लोगों व कलाकारों ने बड़ चड कर भाग लिया। जागरण के संचालक में बादशाह सक्सेना, रामप्रकाश, वेदराम जितेंद्र, आशीष,सोनू,एवम् काकू। जिसमे मुख्य अतिथि अरविंद पोरवाल, चेयरमेन दिबियापुर उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know