बुलेट प्रूफ जैकेट पार कर निकली गोली, पर्स ने बचाई सिपाही की जान
बुलेट प्रूफ जैकेट पार कर निकली गोली, पर्स ने बचाई सिपाही की जान
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा दिबियापुर औरैया
- फिरोजाबाद में ड्यूटी के दौरान चमत्कार
- पुलिसकर्मी के पर्स में फंसी गोली
- पर्स न होता तो हो सकती थी अनहोनी
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को सीने में गोली लगी. गोली उसकी बुलेट फ्रूफ जैकेट को चीरती हुई अंदर चली गई. लेकिन ये गोली पुलिसकर्मी की शर्ट की पॉकेट में रखे पर्स में फंस गई. तस्वीरों में पुलिसकर्मी के पर्स में फंसी हुई गोली दिख रही है.
दरअसल, फिरोजाबाद में कांस्टबेल बिजेन्द्र कुमार CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी.
पर्स में फंसी गोली
कांस्टबेल बिजेन्द्र कुमार का कहना है कि वे सौभाग्यशाली थे कि गोली उनके पर्स में ही फंसी रही, इस घटना को उन्होंने अपना पुनर्जन्म बताया है. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कई पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है.
पर्स में थे चार ATM कार्ड
कांस्टबेल बिजेन्द्र कुमार का कहना है कि उनके पर्स में चार एटीएम कार्ड और कुछ देवी-देवताओं की तस्वीरें थी. उन्होंने कहा कि गोली प्रदर्शनकारियों की ओर से फायर की गई थी. उन्होंने कहा गोली किस ओर से आई उन्हें पता नहीं है. जिले के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों ने कांस्टबेल बिजेन्द्र कुमार की तारीफ की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know