यूपी के मुख्यमंत्री व लखनऊ की जनता ने मेरा स्वागत किया
लखनऊ
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
उप संपादक अनुराग सिंह....
पीएम नरेंद्र मोदी का सम्बोधन।
यूपी के मुख्यमंत्री व लखनऊ की जनता ने मेरा स्वागत किया।
अटल को वंदन और सम्मान करने का अवसर मिला...काशी का सांसद आपको धन्यवाद कहता है।
दिल्ली से अटल जल योजना का किया शुभारंभ...6 हजार करोड़ से यूपी समेत सात राज्यों का सुधारा जाएगा भूजल स्तर।
रोहतांग टनल का नाम अब अटल जी के नाम पर...अटल जी की प्रतिमा सुशासन और सम्मान का संदेश देती रहेगी - मोदी।
अटल जी द्वारा लखनऊ में सैकड़ों विकास कार्य हुआ था शुरू...अटल जी के नाम पर यूपी में स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ मेरे लिए सम्मान।
सुशासन तब तक सम्भव नहीं जब तक नही सुलझेंगी समस्या...राजनाथ सिंह अटल जी की विरासत को संवार और निखार रहे हैं - मोदी।
मेडिकल कॉलेज, डेंटल, पैरामेडिकल, नर्सिंग की सारी विधाओं को यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ाएगा...एक समान सेलेबस और परीक्षा चार्ट इस विश्वविद्यालय से होगा लागू।
सबसे अच्छा है बीमार होने से बचा जाए...हमारा वीजन पहले दिन से स्पष्ट है, हेल्थकेयर सिस्टम को लेकर लगातार काम कर रहे - मोदी।
उज्ज्वला योजना से धुंए से मुक्ति दिलाना भी प्रिवेंटिव केयर है...जितना ज्यादा जागरूक होंगे उतना इम्यूनिटी बढ़ेगी - मोदी।
प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर जितना बल देंगे उतना अच्छा फायदा मिलेगा...आयुष,आयुर्वेद बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं - मोदी।
देश के ग्रामीण इलाकों में सवा लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर का निर्माण...बीमारी के शुरू होते ही यहां इलाज दिया जाता है - मोदी।
पशु का अयोग्य भी ह्यूमन के प्रिवेंटिव हेल्थ में काम आता है - मोदी।
यूपी ने आयुष्मान योजना को तेजी से लागू किया...आयुष्मान भारत से 70 लाख मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ - मोदी।
जन औषधि केंद्र से बड़े पैमाने पर लोगों को फायदा मिला...गरीब से गरीब को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो रही - मोदी।
5 वषों में लागातर मेडिकल की सीटें बढ़ाई...75 नए मेडिकल कॉलेज को अनुमति दी है - मोदी।
यूपी में 2 दर्जन मेडिकल कॉलेज को अनुमति दी गई - मोदी।
इंसेफेलाइटिस मामले में योगी टीम ने सराहनीय काम किया...यूपी के लोग और योगी टीम बधाई की पात्र - मोदी।
यूपी का हर बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ रहे इसके लिए इंद्रधनुष मिशन पर काम करें - मोदी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know