पुलिस ने मेरा गला दबाया, धक्का देकर गिरायाः प्रियंका गांधी
पुलिस ने मेरा गला दबाया, धक्का देकर गिरायाः प्रियंका गांधी
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-आदित्य शर्मा
लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने पुलिस पर धक्का देकर गिराने और गला दबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रियंका पूर्व IPS अफसर एसआर दारापुरी और सदफ जफर के घरवालों से मुलाकात करने जा रहीं ती। इस दौरान कुछ देर के लिए प्रियंका के वाहन को पुलिस ने रोक लिया।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा भड़काने तथा अन्य आरोप में पुलिस ने पूर्व IPS एस.आर. दारापुरी, सोशल ऐक्टिविस्ट तथा कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर को गिरफ्तार किया हुआ है।
SR दारापुरी और सदफ जफर की फैमिली से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। इस पर प्रियंका ने कहा, 'हमें रोड पर रोकने का कोई मतलब ही नहीं है।
इस दौरान प्रियंका ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'रास्ते में पुलिस की गाड़ी अचानक आगे आई और रोक लिया। पुलिस ने कहा कि जाने नहीं देंगे। मैं उतरकर पैदल चलने लगी तो पुलिस ने घेरा बनाकर मेरा गला दबाया और धक्का देकर गिराया। मेरे साथ बदसलूकी हुई। इसके बाद मैं पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर बैठकर जाने लगी तो फिर पुलिस ने रोका।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know