औरैया :सर्व शिक्षा सुधार अभियान के तहत नजी विद्यालय के शिक्षकों के दल ने विभिन्न ग्रामो का भ्रमण कर बच्चों को नैतिक शिक्षा की सीख दी।।
शिक्षकों ने गांव का भ्रमण कर बच्चों को नैतिक शिक्षा की सीख दी
माता पिता गुरुजनों का सम्मान सबसे बड़ा सद्गुण-राजेन्द्र पाल
घनश्याम सिंह समाचार संपादक औरैया
औरैया :सर्व शिक्षा सुधार अभियान के तहत नजी विद्यालय के शिक्षकों के दल ने विभिन्न ग्रामो का भ्रमण कर बच्चों को नैतिक शिक्षा की सीख दी।।
बेला-कन्नौज मार्ग स्थित जयकिशन लाल आवासीय विद्यालय के प्रबंधक सुरजीतसिंह के निर्देशन में प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाल व वरिष्ठ शिक्षक श्याम सुंदर ने साथियों सहित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करने के बाद ग्राम मनुआं पुरवा आकर समाजसेविका प्रमिला सिंह के आवास पर ग्राम के छोटे बच्चों को नैतिकता व सामाजिक आचरण की सीख दी,इस मौके पर जयकिशन लाल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाल ने बच्चों को सीख दी कि वे अपने से बड़े परिजनों व ग्रामीणों का शिष्टाचार किया करें,कहा कि प्रत्येक बच्चा सुबह उठने के बाद व लेटने के पूर्व के बाद माता पिता व घर के बड़ों व विद्यालय के गुरुजनों का सम्मान करना सीखे, उन्होंने कहा कि माता पिता,गुरुजनों का सम्मान करना सबसे बड़ा सद्गुण होता है,उन्होंने बताया कि आदर्श पुरुषोत्तम श्री राम ने सदैव अपने माता-पिता गुरुजनों का सम्मान किया,इसी सद्गुण के फ़लस्वरूप वे आदर्श पुरुषोत्तम कहलाये,उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में दी जा रही शिक्षा में नैतिक शिक्षा को वरीयता दी जाती है।।
फोटो:बच्चों को नैतिकता की सीख देते प्रधानाचार्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know