कल से इतने दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, जल्दी ही निपटा ले अपने बैंक से जुड़े काम
कल से इतने दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, जल्दी ही निपटा ले अपने बैंक से जुड़े काम
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संपादक-अदित्य शर्मा
नए साल आने में बस एक दिन ही बचा है । नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2020 में बैंकों में कुल मिलाकर 10 दिनों की छुट्टियां होंगी। अगर आपके बैंक से जुड़ा कोई ज़रूर काम हो उसे
समय रहते पूरा कर ले क्यूँकि अगले महीने में छुट्टियों की भरमार है अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई कामकाज हो तो उसे पहले ही पूरा कर ले । ध्यान रखें कि नए साल 2020 में जनवरी महीने में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।इसलिए जितना हो सके पैसे से जुड़े सारे कामकाज निपटा लें। बता दें कि इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए।
उत्तरप्रदेश में बैंकों की छुट्टियों
पांच जनवरी- रविवार
11 जनवरी- दूसरा शनिवार
12 जनवरी- रविवार
15 जनवरी- मकर संक्रांति
19 जनवरी- रविवार
25 जनवरी- चौथा शनिवार
26 जनववरी- गणतंत्र दिवस और रविवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know