प्रदेश के तमाम जिलों में जुमें की नमाज की वजह से इंटरनेट सेवा की गई बंद
प्रदेश के तमाम जिलों में जुमें की नमाज की वजह से इंटरनेट सेवा की गई बंद
उत्तरप्रदेश न्यूज़21
उप संपादक अनुराग सिंह....
*1.शामली*
शामली में एक बार फिर बंद होगी इंटरनेट सेवाएं...आज शाम 6 बजे से कल शाम 4 बजे तक रहेंगे इंटरनेट बंद... सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर रोक लगाने के लिया गया निर्णय... साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बंद होगी इंटरनेट सेवाएं... जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश पर किया जायेगा इंटरनेट बंद...
*2.फिरोजाबाद*
फ़िरोज़ाबाद-इंटरनेट सेवाएं फिर से 2 दिन के लिये बंद की गयी,आज से और कल शाम 8 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
*3.संभल*
जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट,जनपद में इंटरनेट की सेवाएं की गई बंद ,झूठी अफवाह फैलाने से रोकने के लिए नेट बंद, अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट बंद किया.
*4.मथुरा*
*5.सहारनपुर*
सहारनपुर नागरिकता संशोधन Act पर हो रहे हंगामे के चलते सहारनपुर पुलिस प्रशासन दिखा मुस्तैद। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स ने किया जनपद के शहरी इलाकों के अंदर फ्लैग मार्च। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही है लगातार पुलिस की सभी से अपील। जिले में आज और कल रहेगी इंटरनेट की सेवाएं बंद।
*6.कानपुर*
*7.बिजनौर*
20 दिसंबर को सीएए के विरोध में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद, नहटौर, नगीना और चांदपुर सहित शहर में हुई थी हिंसक घटना 2 लोगो की हुई थी मौत,3 आम लोग हुए थे इस हिंसा में घायल इस हिंसा में 25 पुलिस कर्मी सहित,एक इंस्पेक्टर हुआ था घायल कई जगहों पर हुई थी गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ कल जुम्मे की नमाज और शांति व्यवस्था को देखते हुए डीएम ने जनपद में बंद कराया इंटरनेट। बिजनौर में भी इंटरनेट बंद की गई, बिजनौर में फिर से इंटरनेट बंद की, 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद की, 26 और 27 दिसंबर को इंटरनेट बंद, सुरक्षा कारणों के चलते इंटरनेट बंद, जिलाधिकारी ने इंटरनेट सेवा बंद की।
*8.आगरा*
*9.बुलंदशहर*
बुलंदशहर में आज शाम 5 बजे से होंगी इंटरनेट सेवाये बन्द। बुलंदशहर में 28 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाये। CAA को लेकर सतर्कता के चलते DM रविन्द्र कुमार ने जारी किये आदेश।
*10.सितापुर*
जुमें की नमाज को देखते हुए सितापुर में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know