भारत के पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुई पूर्व राष्ट्रपति को नमन किया
धूमधाम से मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती
फोटो परिचय। पूर्व राष्ट्रपति महामहिम ज्ञानी जैल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सपा नेता अवधेश शर्मा व अन्य
औरैया। शहर के मोहल्ला नरायनपुर मे बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव के नेतृत्व में भारत के पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुई पूर्व राष्ट्रपति को नमन किया।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित विश्वकर्मा महासभा की जिला अध्यक्ष रानी देवी के आवास पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई। इस दौरान सपा महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने एवं अन्य लोगों ने महामहिम पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया। साथ ही श्री ओझा ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर अपने वक्तव्य देते हुए भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति पद तक पहुंचने पर उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि श्री सिंह छोटे से परिवार से उठकर भारत की सर्वोच्च महामहिम राष्ट्रपति पद तक पहुंचे वह समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं । इसके अलावा सपा नेता अवधेश शर्मा ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री सिंह के पद चिन्हों पर चलने की महती आवश्यकता बताते हुए कहा कि महामहिम पूर्व राष्ट्रपति मूल रूप से पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। जिन्होंने अपने अथक परिश्रम एवं ईमानदारी , वफादारी एवं सत्य निष्ठा के चलते भारत के राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया। उनसे हम सभी समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से सपा नेता शर्मा विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा , राज नारायण उर्फ डंपू शर्मा , विश्वकर्मा महिला सभा की महासचिव सीमा शर्मा , मुकेश शर्मा , रामजी शर्मा , अनुज शर्मा , कल्पना शर्मा, के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know